थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में सकरी थाना में धूमधाम से मनाई गई शस्त्र पूजा
बिलासपुर। विजयदशमी पर्व के अवसर पर सकरी थाना परिसर में परंपरागत शस्त्र पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों ने एकजुट होकर विभागीय परंपरा का निर्वहन किया।

विजयदशमी के पावन अवसर पर पुलिस विभाग में शस्त्र पूजा की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। सकरी थाना में भी हर साल की तरह इस वर्ष भी पूरे विधि-विधान और धार्मिक माहौल में शस्त्रों की पूजा-अर्चना की गई। पूजा के दौरान मां दुर्गा से समाज में शांति, सुरक्षा और न्याय व्यवस्था बनाए रखने की प्रार्थना की गई।

थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने इस अवसर पर कहा कि विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और शस्त्र पूजा के माध्यम से हम अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को दोहराते हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
पूरे आयोजन में सकरी थाना की पुलिस टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई और सामूहिक रूप से परंपरा का निर्वहन कर समाज को यह संदेश दिया कि पुलिस विभाग केवल कानून व्यवस्था का ही नहीं बल्कि संस्कृति और परंपराओं का भी संरक्षक है।
