
बिलासपुर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और उपचार को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से बिलासपुर में एक विशाल निःशुल्क मनो-रोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. प्रकाश नारायण शुक्ला (मनोपचार) के मार्गदर्शन में आयोजित होगा, जिसमें उनके अस्पताल से जुड़े 16 अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे।
यह निःशुल्क शिविर रविवार 21 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री मंगला हॉस्पिटल, नेहरू नगर मेन रोड, मंगला चौक, बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा।
मानसिक रोगों की होगी समग्र जांच व परामर्श
शिविर में मनोरोग, नशामुक्ति, यौन रोग, बाल मानसिक विकार, मिर्गी एवं लकवा से जुड़ी समस्याओं की निःशुल्क जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श दिया जाएगा। इसके साथ ही मानसिक तनाव, अवसाद और व्यवहार संबंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मानसिक, पारिवारिक और वैवाहिक समस्याओं का समाधान
डॉ. शुक्ला ने बताया कि वर्तमान समय में अवसाद, डिप्रेशन, अत्यधिक चिंता, आत्महत्या के विचार जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। शिविर में इन सभी मामलों में काउंसलिंग और चिकित्सकीय सलाह दी जाएगी।
इसके अलावा शक करने की बीमारी, वैवाहिक तनाव, यौन चिंता एवं संतुष्टि की कमी जैसी पारिवारिक समस्याओं पर भी विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिलेगा।
बच्चों के मानसिक विकास पर विशेष फोकस
शिविर में बच्चों से संबंधित मानसिक समस्याओं जैसे ADHD, ऑटिज्म, अत्यधिक क्रोध, चिड़चिड़ापन, मोबाइल की लत, आत्मविश्वास की कमी, शर्मीलापन तथा बिस्तर गीला करने (बेड वेटिंग) जैसी समस्याओं के निदान एवं प्रबंधन पर विशेष परामर्श दिया जाएगा।
बुजुर्गों की व्यवहारिक परेशानियों का उपचार
बुजुर्गों में बढ़ती अल्जाइमर, डिमेंशिया, लकवा या मिर्गी के बाद व्यवहार परिवर्तन, नींद न आना, अत्यधिक बोलना तथा कानों में आवाज़ आने जैसी समस्याओं के लिए भी विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क सलाह देंगे।
आमजन से शिविर का लाभ उठाने की अपील
डॉ. प्रकाश नारायण शुक्ला ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि स्वयं या परिवार में किसी को भी मानसिक, व्यवहारिक या तनाव संबंधी समस्या है, तो वे इस निःशुल्क शिविर का अधिकतम लाभ उठाएं और समय पर जांच कराकर उचित परामर्श लें।
📞 संपर्क
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें —
मोबाइल: 98274 83991..8319306446
