More

    *CGPSC में 35वीं रैंक लाकर अमन नायक ने बढ़ाया पाटन का मान — जितेन्द्र वर्मा बोले “यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल*”

     

    CGPSC में 35वीं रैंक लाकर अमन नायक ने बढ़ाया पाटन का मान — जितेन्द्र वर्मा बोले “यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल”

     

    विस्तृत खबर:

    पाटन विधानसभा क्षेत्र के देवादा गांव के होनहार युवा अमन नायक (पुत्र—श्री रूपनारायण ‘रूपू’ नायक) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 35वीं रैंक हासिल की है। अमन को अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी पद प्राप्त हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा पाटन क्षेत्र गर्व से अभिभूत है।

     

    अमन की सफलता की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा देवादा स्थित उनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने अमन नायक का सम्मान करते हुए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

     

    जितेन्द्र वर्मा ने कहा—

    “अमन नायक की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, अनुशासित दिनचर्या और लक्ष्य के प्रति मजबूत संकल्प का परिणाम है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं के सामने एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी सफलता पाटन की नई पीढ़ी में नई ऊर्जा और उत्साह भरती है।”

     

    उन्होंने आगे ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि अमन नायक निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ें और अपने क्षेत्र, परिवार तथा समाज का नाम रोशन करते रहें।

     

    अमन नायक के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला।

     

    इस अवसर पर प्रमुख रूप से —

    खूबचंद वर्मा (आर.आई.), पोषण वर्मा, राजेंद्र वर्मा, केशव बंछोर, खिलेश (वासु) वर्मा, दिलीप वर्मा, मुकेश कुमार, करण वर्मा सहित गांव के अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

      CGPSC में 35वीं रैंक लाकर अमन नायक ने बढ़ाया पाटन का मान — जितेन्द्र वर्मा बोले “यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल”   विस्तृत खबर: पाटन विधानसभा क्षेत्र के देवादा गांव के होनहार युवा अमन नायक (पुत्र—श्री रूपनारायण ‘रूपू’ नायक) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 35वीं रैंक हासिल की है। अमन को अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी पद प्राप्त हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा पाटन क्षेत्र गर्व से अभिभूत है।   अमन की सफलता की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा देवादा स्थित उनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने अमन नायक का सम्मान करते हुए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।   जितेन्द्र वर्मा ने कहा— “अमन नायक की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, अनुशासित दिनचर्या और लक्ष्य के प्रति मजबूत संकल्प का परिणाम है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं के सामने एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी सफलता पाटन की नई पीढ़ी में नई ऊर्जा और उत्साह भरती है।”   उन्होंने आगे ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि अमन नायक निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ें और अपने क्षेत्र, परिवार तथा समाज का नाम रोशन करते रहें।   अमन नायक के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला।   इस अवसर पर प्रमुख रूप से — खूबचंद वर्मा (आर.आई.), पोषण वर्मा, राजेंद्र वर्मा, केशव बंछोर, खिलेश (वासु) वर्मा, दिलीप वर्मा, मुकेश कुमार, करण वर्मा सहित गांव के अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।