More

    *समाजसेवी प्रवीण झा ने महामाया दरबार में किए दर्शन, श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद*

    समाजसेवी प्रवीण झा ने महामाया दरबार में किए दर्शन, श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद

    बिलासपुर। नवरात्र महापर्व के अवसर पर शहर के लोकप्रिय समाजसेवी प्रवीण झा अपने पूरे परिवार सहित माँ महामाया मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना की। आरती और दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच झा परिवार ने माँ महामाया से सुख-समृद्धि एवं समाज की मंगलकामना की।

    पूजन के बाद प्रवीण झा ने मंदिर में आने वाले भक्तजनों और राहगीरों को भोग का प्रसाद वितरित किया। प्रसाद पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे और माँ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

    इस अवसर पर प्रवीण झा ने कहा –

    “माँ महामाया के दरबार में आकर अद्भुत शांति और ऊर्जा मिलती है। माता का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, यही मेरी प्रार्थना है।”

     

    नैला और डोंगरगढ़ दर्शन

     

    माँ महामाया मंदिर दर्शन के बाद झा परिवार नैला स्थित दुर्गा पंडाल पहुँचा और वहाँ पूजा-अर्चना की। समिति पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं से भेंट कर उन्होंने नवरात्र की शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद परिवार ने डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर में भी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

    प्रवीण झा ने कहा –

    “डोंगरगढ़ आकर हर बार आत्मिक संतोष और नई शक्ति का अनुभव होता है। माँ बम्लेश्वरी की कृपा से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे।”

     

    दुर्गा उत्सव समितियों में सहभागिता

     

    नवरात्र पर्व के दौरान झा परिवार शहर की कई दुर्गा उत्सव समितियों – बहतराई स्टेडियम, सरकंडा सार्वजनिक दुर्गा पूजा, प्रगति संघ काली बाड़ी, छत्तीसगढ़ दुर्गा उत्सव समिति, मध्य नगरी चौक, जबड़ा पारा, जूनी लाइन, नवयुवक समिति, साईं परिसर समिति, नव प्रभात समिति सहित विभिन्न स्थानों पर सम्मिलित हुआ।

    हर जगह उन्होंने माता के चरणों में पुष्प अर्पित किए, समिति पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं से मिले तथा सामूहिक आरती में भाग लेकर समाज को जोड़ने का संदेश दिया।

     

    समाज में बढ़ती लोकप्रियता

     

    प्रवीण झा का व्यक्तित्व केवल धार्मिक आयोजनों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाजसेवा, शिक्षा और जरूरतमंदों की मदद में भी निरंतर सक्रिय रहते हैं। यही कारण है कि हर स्थान पर उनका आत्मीय स्वागत हुआ और लोग आशीर्वाद की भावना से उनसे जुड़े।

     

    झा ने इस अवसर पर कहा –

    “नवरात्र केवल धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और सेवा का अवसर है। माँ दुर्गा की कृपा से हम सबके जीवन में शांति और उन्नति बनी रहे.

     

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    समाजसेवी प्रवीण झा ने महामाया दरबार में किए दर्शन, श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद बिलासपुर। नवरात्र महापर्व के अवसर पर शहर के लोकप्रिय समाजसेवी प्रवीण झा अपने पूरे परिवार सहित माँ महामाया मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना की। आरती और दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच झा परिवार ने माँ महामाया से सुख-समृद्धि एवं समाज की मंगलकामना की। पूजन के बाद प्रवीण झा ने मंदिर में आने वाले भक्तजनों और राहगीरों को भोग का प्रसाद वितरित किया। प्रसाद पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे और माँ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर प्रवीण झा ने कहा – “माँ महामाया के दरबार में आकर अद्भुत शांति और ऊर्जा मिलती है। माता का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, यही मेरी प्रार्थना है।”   नैला और डोंगरगढ़ दर्शन   माँ महामाया मंदिर दर्शन के बाद झा परिवार नैला स्थित दुर्गा पंडाल पहुँचा और वहाँ पूजा-अर्चना की। समिति पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं से भेंट कर उन्होंने नवरात्र की शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद परिवार ने डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर में भी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रवीण झा ने कहा – “डोंगरगढ़ आकर हर बार आत्मिक संतोष और नई शक्ति का अनुभव होता है। माँ बम्लेश्वरी की कृपा से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे।”   दुर्गा उत्सव समितियों में सहभागिता   नवरात्र पर्व के दौरान झा परिवार शहर की कई दुर्गा उत्सव समितियों – बहतराई स्टेडियम, सरकंडा सार्वजनिक दुर्गा पूजा, प्रगति संघ काली बाड़ी, छत्तीसगढ़ दुर्गा उत्सव समिति, मध्य नगरी चौक, जबड़ा पारा, जूनी लाइन, नवयुवक समिति, साईं परिसर समिति, नव प्रभात समिति सहित विभिन्न स्थानों पर सम्मिलित हुआ। हर जगह उन्होंने माता के चरणों में पुष्प अर्पित किए, समिति पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं से मिले तथा सामूहिक आरती में भाग लेकर समाज को जोड़ने का संदेश दिया।   समाज में बढ़ती लोकप्रियता   प्रवीण झा का व्यक्तित्व केवल धार्मिक आयोजनों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाजसेवा, शिक्षा और जरूरतमंदों की मदद में भी निरंतर सक्रिय रहते हैं। यही कारण है कि हर स्थान पर उनका आत्मीय स्वागत हुआ और लोग आशीर्वाद की भावना से उनसे जुड़े।   झा ने इस अवसर पर कहा – “नवरात्र केवल धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और सेवा का अवसर है। माँ दुर्गा की कृपा से हम सबके जीवन में शांति और उन्नति बनी रहे.