“स्व. हर्षित यादव को न्याय दिलाने आगे आया यादव समाज — जिलाध्यक्ष अमित यादव ने परिजनों से मिलकर प्रशासनिक उदासीनता पर जताई नाराज़गी”

बिलासपुर। युवा यादव समाज के जिलाध्यक्ष अमित यादव ने आज बेलगहना जाकर स्वर्गीय हर्षित यादव के परिवार से मुलाकात की। 15 वर्षीय हर्षित, जो मल्हार स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं का छात्र था, हाल ही में तबीयत बिगड़ने के बाद समय पर उपचार न मिलने से असमय काल के गाल में समा गया। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार और समाज दोनों में गहरा आक्रोश है।
अमित यादव ने परिवार से बातचीत कर उनकी पीड़ा सुनी और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हर्षित की मौत केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही का परिणाम है। परिजनों के अनुसार, विद्यालय प्रशासन ने न तो छात्र को त्वरित चिकित्सा दिलाई और न ही समय रहते परिवार को जानकारी दी, जिसके कारण स्थिति और गंभीर हो गई।
जिलाध्यक्ष अमित यादव ने स्पष्ट कहा कि घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो स्कूल प्रशासन और न ही शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि न्याय दिलाने हेतु अब आंदोलनात्मक स्वरूप में प्रयास किए जाएंगे। इसी कड़ी में सोमवार को वे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई, परिवार को आर्थिक सहायता और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस व्यवस्था की मांग की जाएगी।
इस दौरान समाज के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें अनिल यादव (अध्यक्ष, युवा अखिल भारतीय यादव समाज), धनंजय यादव, सुजीत यादव, चमन यादव, संजय यादव (अध्यक्ष, यादव समाज सिरगिट्टी) सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग शामिल थे। समाज ने एक स्वर में कहा कि हर्षित को न्याय दिलाए बिना वे पीछे नहीं हटेंगे।
—
