विश्व वृद्धजन दिवस : बुजुर्गों का सम्मान और स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी

बिलासपुर, 01 अक्टूबर।
विश्व वृद्धजन दिवस पर बुधवार को जनपरिषद् बिलासपुर द्वारा संचालित कल्याण कुंज वृद्धाश्रम एवं अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में बुजुर्गों के सम्मान, स्वास्थ्य जांच और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने कहा कि “बुजुर्गों का सम्मान और देखभाल समाज की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”
इस अवसर पर अपोलो प्रिवेंटिव केयर विभाग के फिजिशियन डॉ. मंदार गोकाते ने बुजुर्गों को शुगर, ब्लड प्रेशर, अल्जाइमर, हृदय रोग व गठिया जैसी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि “प्रिवेंटिव केयर और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही दीर्घायु व स्वस्थ जीवन का एकमात्र उपाय है।”

स्वास्थ्य शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एचबीए1सी, लिपिड प्रोफाइल एवं लिवर फंक्शन टेस्ट की निःशुल्क जांच की गई।
कल्याण कुंज वृद्धाश्रम के 45 वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें शाल, श्रीफल और साड़ी भेंट की गई।

इस कार्यक्रम में जनपरिषद के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, सचिव नवनीत अग्रवाल, महासचिव अरुणा दीक्षित, सुरेश गोयल, डी.एस. राजपाल, सीता सौंथलिया, सतीश शाह, राकेश झा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
—
