More

    *पत्रकारिता और सामाजिक सरोकार के प्रतीक: ज्ञान अवस्थी का 75वां जन्मदिवस बना प्रेरणास्रोत*

    पत्रकारिता और सामाजिक सरोकार के प्रतीक: ज्ञान अवस्थी का 75वां जन्मदिवस बना प्रेरणास्रोत

    बिलासपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान अवस्थी का 75वां जन्मदिवस सोमवार को प्रार्थना सभा भवन में एक गरिमामय समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रूद्र अवस्थी द्वारा लिखित “खुली किताब” का विमोचन हुआ, जिसमें ज्ञान अवस्थी के जीवन संघर्ष, पत्रकारिता में उनके योगदान और समाजसेवा की प्रतिबद्धता को विस्तार से दर्ज किया गया है।

     

    पत्रकारिता को दिया नई दिशा

     

    वक्ताओं ने कहा कि ज्ञान अवस्थी ने अपने दीर्घ पत्रकारिता जीवन में न सिर्फ बिलासपुर, बल्कि पूरे प्रदेश में पत्रकारिता के मानदंड स्थापित किए। उन्होंने पत्रकारिता को सामाजिक सरोकार और जनता की आवाज से जोड़ा। बदलते दौर की चुनौतियों के बीच भी उनकी लेखनी हमेशा जनहित और सत्य पर केंद्रित रही।

     

    गरिमामय मंच पर हुई चर्चा

     

    समारोह में पूर्व कलेक्टर सुशील त्रिवेदी ने बदलते परिवेश में पत्रकारिता की चुनौतियों पर विचार साझा किए। वहीं अटल विवि के कुलपति एडीएन बाजपेई, विधायक धर्मजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा और अधिवक्ता निरुपमा बाजपेई ने ज्ञान अवस्थी के मार्गदर्शन और योगदान को याद किया।

     

    सम्मान और गौरव का क्षण

     

    प्रेस क्लब बिलासपुर ने ज्ञान अवस्थी को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा, इरशाद अली और नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप यादव सहित उपाध्यक्ष गोपी डे कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे छाया सचिव रवि शुक्ला सहसचिव रमेश राजपूत एवं छाया कार्यकारणी सदस्य संतोष मिश्रा  मौजूद रहे।

     

    बड़ी संख्या में हुआ सहभाग

     

    समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक और पत्रकार शामिल हुए। जिनमें पीयूष कात मुखर्जी, सतीश जयसवाल, सुरेंद्र तिवारी, संतोष कौशिक, हबीब खान, सईद खान, अभय नारायण राय, सरोज मिश्रा, चंद्र प्रकाश बाजपेई, रोहित तिवारी, अनंत अवस्थी, अखलाख खान, मनीष शर्मा, पंकज गुप्ते,संतोष मिश्रा संजीव सिंह, नीरज शुक्ला (अप्पू) प्रमुख रहे।

     

     

     

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    पत्रकारिता और सामाजिक सरोकार के प्रतीक: ज्ञान अवस्थी का 75वां जन्मदिवस बना प्रेरणास्रोत बिलासपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान अवस्थी का 75वां जन्मदिवस सोमवार को प्रार्थना सभा भवन में एक गरिमामय समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रूद्र अवस्थी द्वारा लिखित “खुली किताब” का विमोचन हुआ, जिसमें ज्ञान अवस्थी के जीवन संघर्ष, पत्रकारिता में उनके योगदान और समाजसेवा की प्रतिबद्धता को विस्तार से दर्ज किया गया है।   पत्रकारिता को दिया नई दिशा   वक्ताओं ने कहा कि ज्ञान अवस्थी ने अपने दीर्घ पत्रकारिता जीवन में न सिर्फ बिलासपुर, बल्कि पूरे प्रदेश में पत्रकारिता के मानदंड स्थापित किए। उन्होंने पत्रकारिता को सामाजिक सरोकार और जनता की आवाज से जोड़ा। बदलते दौर की चुनौतियों के बीच भी उनकी लेखनी हमेशा जनहित और सत्य पर केंद्रित रही।   गरिमामय मंच पर हुई चर्चा   समारोह में पूर्व कलेक्टर सुशील त्रिवेदी ने बदलते परिवेश में पत्रकारिता की चुनौतियों पर विचार साझा किए। वहीं अटल विवि के कुलपति एडीएन बाजपेई, विधायक धर्मजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा और अधिवक्ता निरुपमा बाजपेई ने ज्ञान अवस्थी के मार्गदर्शन और योगदान को याद किया।   सम्मान और गौरव का क्षण   प्रेस क्लब बिलासपुर ने ज्ञान अवस्थी को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा, इरशाद अली और नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप यादव सहित उपाध्यक्ष गोपी डे कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे छाया सचिव रवि शुक्ला सहसचिव रमेश राजपूत एवं छाया कार्यकारणी सदस्य संतोष मिश्रा  मौजूद रहे।   बड़ी संख्या में हुआ सहभाग   समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक और पत्रकार शामिल हुए। जिनमें पीयूष कात मुखर्जी, सतीश जयसवाल, सुरेंद्र तिवारी, संतोष कौशिक, हबीब खान, सईद खान, अभय नारायण राय, सरोज मिश्रा, चंद्र प्रकाश बाजपेई, रोहित तिवारी, अनंत अवस्थी, अखलाख खान, मनीष शर्मा, पंकज गुप्ते,संतोष मिश्रा संजीव सिंह, नीरज शुक्ला (अप्पू) प्रमुख रहे।     ---