📰 बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनीश सिंह का संदेश – “ड्रिंक एंड ड्राइव से बचे, ज़िंदगी अनमोल है”
बिलासपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह (IPS) ने शहरवासियों को ड्रिंक एंड ड्राइव जैसी खतरनाक प्रवृत्ति से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण नशे की हालत में वाहन चलाना है, जिससे न केवल चालक की बल्कि अन्य निर्दोष लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है।
एसएसपी रजनीश सिंह ने अपने विशेष संदेश में कहा
👉 “सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं बल्कि हर नागरिक की नैतिक ज़िम्मेदारी है। शराब के नशे में वाहन चलाना मौत को दावत देने जैसा है।”
🚨 लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी तैयार करवाई है, जिसमें एक दुर्घटना की हृदयविदारक झलक दिखाकर यह संदेश दिया गया है कि ‘नशे की ड्राइव, मौत की डिलीवरी’। यह शॉर्ट फिल्म सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रसारित की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के महत्व को समझ सकें।
एसएसपी ने शहरवासियों से अपील की कि —
✅ ‘नो ड्रिंक एंड ड्राइव’ की शपथ लें।
✅ ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
✅ दूसरों को भी जागरूक करें ताकि बिलासपुर को सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात वाला शहर बनाया जा सके।
🚔🚦 “सुरक्षित ड्राइविंग ही सुरक्षित जीवन है” – रजनीश सिंह (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर)
