बिना मान्यता संचालित नारायणा स्कूल पर तुरंत एफआईआर हो – लोकेश नायक, प्रदेश सचिव, एनएसयूआई

बिलासपुर, 20 अगस्त 2025।
नेहरू नगर, अमेरी रोड स्थित नारायणा स्कूल पर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि इस वर्ष (शैक्षणिक सत्र 2025-26) प्रारंभ हुए इस विद्यालय ने बिना सीबीएसई अथवा सीजीबीएसई बोर्ड की मान्यता प्राप्त किए धड़ल्ले से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, कुछ ही महीनों में विद्यालय प्रबंधन ने 243 विद्यार्थियों का प्रवेश लेकर लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक फीस वसूली कर ली है।

इसी मुद्दे को लेकर एनएसयूआई प्रदेश सचिव लोकेश नायक के नेतृत्व में छात्र प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर संजय अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा और नारायणा स्कूल प्रबंधन पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

लोकेश नायक ने कहा —
“यह केवल शिक्षा नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि सीधी-सीधी धोखाधड़ी और आर्थिक अपराध है। यह संस्था छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और अभिभावकों को ठग रही है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन तत्काल कार्रवाई नहीं करता तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।”

एनएसयूआई की प्रमुख मांगें –
1️⃣ नारायणा स्कूल प्रबंधन पर तत्काल एफआईआर दर्ज हो।
2️⃣ मामले को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपा जाए।
3️⃣ वसूली गई लगभग 2 करोड़ रुपये की फीस अभिभावकों को लौटाई जाए।
4️⃣ नारायणा स्कूल का संचालन तत्काल बंद कर जिम्मेदारों को जेल भेजा जाए।
5️⃣ जिले में बिना मान्यता के चल रहे सभी संस्थानों की सूची तैयार कर कठोर कार्रवाई की जाए।
एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी की जांच समिति ने ठोस साक्ष्यों को नज़रअंदाज़ कर विद्यालय प्रबंधन को बचाने का प्रयास किया है। समिति ने केवल 3 अभिभावकों से ही अभिमत लिया, जिससे मिलीभगत उजागर होती है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महासचिव विकास सिंह ठाकुर, बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष विक्की यादव, जिला महासचिव शुभम जायसवाल, प्रवीण साहू, महासचिव सुबोध नायक, विपिन साहू, कामेश पटेल, क्रिश बाजपेई, तरुण यादव, आयुष यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रह
