कटक में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन — अखिलेश पांडे की ‘स्क्रीन’ को मिला बेस्ट सोशल अवेयरनेस फिल्म अवार्ड, अगले साल बिलासपुर बनेगा फिल्म फेस्टिवल का गवाह

खबर:
उड़ीसा के कटक में आयोजित निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी सिनेमा ने बड़ा मुकाम हासिल किया। बीजू पटनायक फिल्म और टीवी इंस्टिट्यूट में हुए इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘स्क्रीन’ ने अपनी दमदार कहानी और सामाजिक संदेश से जूरी का दिल जीतते हुए बेस्ट सोशल अवेयरनेस फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया।
फिल्म के अभिनेता एवं निर्देशक अखिलेश पांडे को यह सम्मान बॉलीवुड के वरिष्ठ और ख्यातनाम अभिनेता गोविंद नामदेव के हाथों प्रदान किया गया। अवार्ड पाकर उत्साहित अखिलेश ने इसे अपनी पूरी टीम की मेहनत का नतीजा बताया और फेस्टिवल के डायरेक्टर अनिल दुबे को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया कि अगला फेस्टिवल बिलासपुर में हो।
अखिलेश की इस बात पर अनिल दुबे ने कटक में ही मंच से घोषणा कर दी कि अगले साल यह प्रतिष्ठित फेस्टिवल बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि अनिल दुबे बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक हैं, जिन्होंने चिड़ियाघर, लापतागंज, और नीली छतरी वाले जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों का निर्देशन किया है।
अखिलेश पांडे ने कहा कि यह न सिर्फ उनकी टीम, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है कि स्थानीय भाषा की फिल्म को राष्ट्रीय स्तर पर इतना बड़ा सम्मान मिला और अब यह अवसर बिलासपुर के नाम होगा।
