सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एडिशनल एसपी आर.के. जायसवाल व थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की कार्यशैली सराहनीय

बिलासपुर। थाना सकरी में प्रार्थी संत कुमार नेताम द्वारा मोहल्ले के युवकों पर वाद-विवाद, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों (1) अनिकेत उर्फ धजा यादव पिता विष्णु यादव उम्र 19 वर्ष और (2) रोशन ध्रुव पिता निर्मल ध्रुव उम्र 21 वर्ष, निवासी बीच गली उसलापुर, बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपियों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
इस पूरे प्रकरण में एडिशनल एसपी आर.के. जायसवाल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य एवं उनकी टीम ने जिस तत्परता और सजगता से कार्यवाही की, वह काबिल-ए-तारीफ है। उनकी संवेदनशील पुलिसिंग से आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।
स्थानीय लोगों ने भी बिलासपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी ही सक्रियता से कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण और शांति कायम रहती है।
