निषाद पार्टी ने वीरांगना फूलन देवी की जयंती को बनाया प्रेरणा दिवस, संजय सिंह राजपूत बोले — संघर्ष और साहस की मिसाल हैं हमारी आयरन लेडी

बिलासपुर। निषाद पार्टी छत्तीसगढ़ ने विश्व की चौथी एवं भारत की प्रथम आयरन लेडी, पूर्व सांसद स्वर्गीय वीरांगना फूलन देवी निषाद जी की जयंती को श्रद्धा, सम्मान और गर्व के साथ मनाया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके संघर्षमयी जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने कहा, “फूलन देवी न केवल एक साहसी महिला थीं, बल्कि दबे-कुचले, दलित एवं शोषित समाज की सशक्त पहचान थीं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी न्याय और अधिकार की आवाज बुलंद की। आज उनका जीवन हमें लड़ने और जीतने की प्रेरणा देता है।”
कार्यक्रम में इंजीनियर राजकुमार निषाद (प्रदेश संगठन अध्यक्ष), धनेश केवट (प्रदेश सचिव), बसंत केवट (प्रदेश सचिव), माधव निषाद (जिला अध्यक्ष बिलासपुर), भागीरथी निषाद (जिला अध्यक्ष मुंगेली), तिरुपतिनाथ कैवर्त (जिला अध्यक्ष जांजगीर-चांपा), रामफल केवट (संगठन मंत्री) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने वीरांगना के आदर्शों पर चलने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
