जनहित की आवाज बने त्रिलोक श्रीवास, सुभाष के नेतृत्व में कोनी के विकास और संरक्षण को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

बिलासपुर, 21 जुलाई 2025 — बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, उत्तर प्रदेश एवं गुजरात प्रभारी श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने जनसमस्याओं के समाधान हेतु एक बार फिर सक्रिय नेतृत्व दिखाया। उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता सुभाष ने क्षेत्रीय जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सोमवार को जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कोनी क्षेत्र के तीन प्रमुख मुद्दों को तत्काल सुलझाने की माँग की गई —
1. एजुकेशन हब कोनी में स्थित शराब दुकान को अविलंब बंद किया जाए,
2. अरपा नदी में अवैध उत्खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए,
3. नदी तट कटाव रोकने हेतु रिटेनिंग वॉल और पचरी का निर्माण कराया जाए।
श्री श्रीवास ने कहा कि कोनी वार्ड क्रमांक 68 में एशिया का अनूठा उदाहरण देखने को मिलता है, जहां एक ही क्षेत्र में तीन विश्वविद्यालय संचालित हैं। इस क्षेत्र को “एजुकेशन हब ऑफ मध्यभारत” कहा जाता है, जिसमें एमआईटीआई महिला आईटीआई, डीपी कॉलेज, पॉलिटेक्निक, बी.एड. कॉलेज, सैनिक स्कूल, केपीएस स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती महाविद्यालय सहित दर्जनों बड़े शिक्षण संस्थान हैं।
सुभाष ने भी जनता की आवाज बनते हुए कहा, “जहां शिक्षा के मंदिर हों, वहां नशे का अड्डा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शराब दुकान छात्रों, स्थानीय महिलाओं और समाज के वातावरण को दूषित कर रही है।”
ज्ञापन सौंपते समय नेताओं ने बताया कि अरपा नदी में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन के कारण कोनी क्षेत्र में तटीय कटाव तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जन-जीवन, पर्यावरण और संस्थागत ढांचे पर खतरा मंडरा रहा है। तटबंध और रिटेनिंग वॉल निर्माण की माँग वर्षों से लंबित है, लेकिन अब जनता के धैर्य की परीक्षा ना ली जाए।
जनभावनाओं को स्वर देते हुए त्रिलोक श्रीवास और सुभाष ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि मांगे शीघ्र पूरी नहीं होतीं तो वे बड़े स्तर पर जनआंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर अनेक प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित रहे, जिनमें नंदकिशोर वर्मा, मनोज श्रीवास, मंगल बाजपेई, जितेंद्र शर्मा, जीतू चंद्रप्रकाश केसरवानी, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज, शुभम श्रीवास, पप्पू मानिकपुरी, मोहसिन खान, दौलत सोनी, मनीष भट्ट, ओमप्रकाश शर्मा, दीपक कश्यप, नवीन दुबे, रामेश्वर केसरी, विजय तिवारी, दिनेश कश्यप समेत दर्जनों कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल थे।
त्रिलोक श्रीवास की जनसेवा और सक्रियता, तथा सुभाष की समर्पित भूमिका को कोनी क्षेत्र की जनता सराहना कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मजबूत जनदबाव पर किस तरह की त्वरित कार्यवाही करता है।
