More

    *बिलासपुर पुलिस की चौकसी से शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम, नशे में धुत युवक से एयर गन जब्त ……थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में रात्रिकालीन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही*

    बिलासपुर पुलिस की चौकसी से शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम, नशे में धुत युवक से एयर गन जब्त ……थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में रात्रिकालीन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही

    बिलासपुर | 21 जुलाई 2025

    शहर में लगातार बढ़ते अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने बिलासपुर पुलिस सक्रिय मोर्चा संभाले हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के कुशल नेतृत्व में जिले में रात्रिकालीन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार रात थाना सिरगिट्टी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे में धुत कार चालक को धर दबोचा, जिसके पास से एक एयर गन भी बरामद की गई।

     

    घटना महाराणा प्रताप चौक की है, जहां पुलिस टीम द्वारा लगाए गए चेकिंग पॉइंट पर रायपुर रोड की ओर से आ रही XUV 700 (CG 10 BU 2504) को रोका गया। जांच के दौरान चालक अर्चित केडिया (उम्र 19 वर्ष, निवासी रामवॉर्ड कॉलोनी, रायपुर रोड) शराब के नशे में पाया गया। ब्रेथ एनालाइज़र से पुष्टि होने पर उस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई और मामले को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया।

     

    चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक की तलाशी लेने पर कमर में छिपाकर रखी गई एक एयर गन पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने इसे तत्काल जब्त करते हुए भारतीय न्यासिक संहिता (बीएनएसएस) की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया और युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।

     

    👮‍♂️ बिलासपुर पुलिस की तत्परता काबिले तारीफ

     

    शहर में लगातार बढ़ते असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की सघन चेकिंग की जा रही है। बिलासपुर पुलिस की यह कार्यवाही न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में सराहनीय है, बल्कि यह नागरिकों के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सजगता को भी दर्शाती है।

     

    एसएसपी श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का यह प्रयास शहरवासियों को सुरक्षा और भरोसे का एहसास दिला रहा है।

     

     

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर पुलिस की चौकसी से शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम, नशे में धुत युवक से एयर गन जब्त ......थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में रात्रिकालीन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही बिलासपुर | 21 जुलाई 2025 शहर में लगातार बढ़ते अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने बिलासपुर पुलिस सक्रिय मोर्चा संभाले हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के कुशल नेतृत्व में जिले में रात्रिकालीन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार रात थाना सिरगिट्टी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे में धुत कार चालक को धर दबोचा, जिसके पास से एक एयर गन भी बरामद की गई।   घटना महाराणा प्रताप चौक की है, जहां पुलिस टीम द्वारा लगाए गए चेकिंग पॉइंट पर रायपुर रोड की ओर से आ रही XUV 700 (CG 10 BU 2504) को रोका गया। जांच के दौरान चालक अर्चित केडिया (उम्र 19 वर्ष, निवासी रामवॉर्ड कॉलोनी, रायपुर रोड) शराब के नशे में पाया गया। ब्रेथ एनालाइज़र से पुष्टि होने पर उस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई और मामले को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया।   चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक की तलाशी लेने पर कमर में छिपाकर रखी गई एक एयर गन पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने इसे तत्काल जब्त करते हुए भारतीय न्यासिक संहिता (बीएनएसएस) की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया और युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।   👮‍♂️ बिलासपुर पुलिस की तत्परता काबिले तारीफ   शहर में लगातार बढ़ते असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की सघन चेकिंग की जा रही है। बिलासपुर पुलिस की यह कार्यवाही न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में सराहनीय है, बल्कि यह नागरिकों के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सजगता को भी दर्शाती है।   एसएसपी श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का यह प्रयास शहरवासियों को सुरक्षा और भरोसे का एहसास दिला रहा है।