अमर अग्रवाल का तीखा प्रहार: “पुत्र मोह में कांग्रेस ने पूरी पार्टी को सड़क पर उतार दिया”

बिलासपुर, 21 जुलाई।
पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चैतन्य बघेल कांग्रेस में किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी उनके समर्थन में पूरी पार्टी का प्रदर्शन करना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस अब ‘पुत्र मोह’ के फेर में फंस गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए जनता को गुमराह कर रही है। भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में कोल ब्लॉक की सिफारिशें और स्वीकृतियाँ दी गईं, लेकिन अब जब कार्रवाई हो रही है तो कांग्रेस खुद को निर्दोष साबित करने के लिए झूठ परोस रही है।
भाजपा ने जारी किए दस्तावेज, लगाए गंभीर आरोप
पत्रकार वार्ता में भाजपा ने कोल ब्लॉक आवंटन और पेड़ों की कटाई से जुड़े दस्तावेज भी सार्वजनिक किए। अमर अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में कोयला, शराब, चावल, गोठान और पीएससी जैसे बड़े घोटाले हुए, जिनसे प्रदेश की संपत्ति की खुली लूट हुई।
उन्होंने कहा कि अब जब इन मामलों में कार्रवाई हो रही है और आरोपी कानून की गिरफ्त में आ रहे हैं, तो कांग्रेस बौखला गई है और जनता की सहानुभूति पाने के लिए प्रदर्शन का सहारा ले रही है।
“पुत्र मोह का अंजाम इतिहास ने देखा है”
अमर अग्रवाल ने कहा कि इतिहास गवाह है कि पुत्र मोह कई बड़े नेताओं और उनके साम्राज्य के पतन का कारण बना है। भूपेश बघेल भी उसी दिशा में बढ़ते दिख रहे हैं। “जब पार्टी निजी संबंधों के आधार पर निर्णय लेने लगे, तो उसका भविष्य संकट में आ जाता है,” उन्होंने कहा।
जनता को गुमराह करने की कोशिश: भाजपा
अमर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर भ्रम फैला रही है, ताकि कानून की कार्रवाई को राजनीतिक रंग दिया जा सके। लेकिन जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और कांग्रेस के इस ‘नाटक’ से प्रभावित नहीं होगी।
