बिलासपुर पुलिस की स्मार्ट पहल: सड़क हादसों से बचाने मवेशियों को पहनाई जा रही रेडियम पट्टी, यातायात पुलिस की सराहनीय मुहिम

बिलासपुर | 5 जुलाई 2025
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की दिशा में बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर संवेदनशील और व्यावहारिक सोच का परिचय दिया है। बारिश के इस मौसम में मुख्य मार्गों और नेशनल हाईवे पर खुले में विचरण करने वाले मवेशियों की वजह से बढ़ते हादसों को देखते हुए बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस टीम द्वारा एक अभिनव अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधी जा रही है।
यह अभियान न केवल पशुओं की सुरक्षा के लिए है, बल्कि वाहन चालकों को भी सतर्क करने का माध्यम बन रहा है। सड़क सुरक्षा की दिशा में उठाया गया यह कदम आम जनता में भी सराहना का विषय बन गया है।
क्या है इस अभियान की खासियत?
मानसून के मौसम में मवेशी अक्सर सूखी और गर्म सड़कों पर बैठ जाते हैं, जिससे उन्हें कीट-पतंगों से राहत मिलती है। लेकिन यह स्थिति रात के समय वाहन चालकों के लिए खतरे का कारण बन जाती है। तेज़ रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर न केवल मवेशियों की मौत होती है बल्कि कई बार मानव जीवन भी संकट में पड़ता है।
यही वजह है कि बिलासपुर यातायात पुलिस ने नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और अन्य प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रूप से रेडियम पट्टी बांधने का काम शुरू किया है, ताकि दूर से ही मवेशी दिखाई दे सकें और चालक वाहन की रफ्तार नियंत्रित कर सकें।

चिन्हित किए जा रहे ब्लैक स्पॉट
बिलासपुर यातायात पुलिस द्वारा पेंड्रीडीह बायपास, बोड़सरा, अमसेना, बेलमुंडी संबलपुरी, भोजपुरी टोल प्लाजा, हाई कोर्ट रोड, तालापारा, मुढ़ी पारा और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में मवेशियों की उपस्थिति के आधार पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में रेडियम पट्टी बांधने का कार्य सघनता और निरंतरता से किया जा रहा है।
आमजन का मिल रहा सहयोग
इस मुहिम में स्थानीय लोगों, यातायात मित्रों, हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट और बीट पुलिस की भी अहम भूमिका है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने मवेशियों को खुले में विचरण के लिए न छोड़ें और इस अभियान में रेडियम पट्टी बांधने में पूर्ण सहयोग करें।
पुलिस की सख्त चेतावनी
यातायात पुलिस द्वारा ऐसे मवेशियों के मालिकों की पहचान भी की जा रही है, जो अपने पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। भविष्य में इस पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है
यह मुहिम बिलासपुर पुलिस की संवेदनशीलता, तकनीकी दृष्टिकोण और जन सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाती है। सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में यह पहल एक मॉडल अभियान के रूप में सामने आई है, जो अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकती है।
