बिलासपुर के सरकंडा थाना छेत्र मे ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के अलग-अलग इलाकों से ई-रिक्शा की बैटरियां चोरी कर रायपुर में बेचने वाले इस गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 नग बैटरियां बरामद की हैं।”
पूरा मामला 2 जुलाई का है, जब प्रार्थी जमील खान ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका ई-रिक्शा चोरी हो गया है। यह ई-रिक्शा उसने चांटीडीह सब्जी मंडी के पास खड़ा किया था और कुछ ही मिनटों में गायब हो गया।”
मामले में जांच तेज करते हुए पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ई-रिक्शा की बैटरियां बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी रमेश देवांगन को गिरफ्तार किया।
“पूछताछ में रमेश ने खुलासा किया कि वह अपने साथी कुश देवांगन और विनय मौर्य के साथ मिलकर कई इलाकों से ई-रिक्शा और उसकी बैटरियां चुराता था। चुराई गई बैटरियों को रायपुर के जय प्रकाश ठाकरे को बेच दिया गया था।”
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुल 30 नग बैटरियां, एक ई-रिक्शा और चोरी की गई बैटरियों को खरीदने वाले रायपुर निवासी जय प्रकाश ठाकरे को भी गिरफ्तार किया है।”
इस पूरे अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई की गई।
