सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

बिलासपुर। सकरी थाना पुलिस ने एक महिला को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस फुर्तीली और निर्णायक कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है।
मामला 2 जुलाई 2025 का है जब पीड़िता ने सकरी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी। उसने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी जान-पहचान आरोपी राजेश जयसवाल (52 वर्ष), निवासी दीनदयाल कॉलोनी मंगला से हुई थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और कई बार उसका शोषण करता रहा।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे अपने साथ मंगला स्थित घर में रखकर पत्नी की तरह व्यवहार किया, लेकिन जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह गाली-गलौच, धमकी और मारपीट करने लगा। इस पूरी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 441/2025, धारा 376(2)(एन), 294, 506, 323 भादवि के तहत तत्काल मामला पंजीबद्ध किया और सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की।
सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपी को कुछ ही घंटों में मंगला स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में प्रदीप आर्य, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, आरक्षक सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते और विनेन्द्र कौशिक की भूमिका बेहद सराहनीय रही। टीमवर्क और तत्परता की मिसाल पेश करते हुए सकरी पुलिस ने यह साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
सकरी पुलिस की मुस्तैदी और संवेदनशीलता ने एक पीड़िता को समय पर न्याय दिलाने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है।
