More

    *24 घंटे में चोरी का खुलासा: सकरी पुलिस की तत्परता से चार चोर गिरफ्तार, नकदी व सामान बरामद*

    24 घंटे में चोरी का खुलासा: सकरी पुलिस की तत्परता से चार चोर गिरफ्तार, नकदी व सामान बरामद

    बिलासपुर, सकरी।

    शादी समारोह में चोरी कर फरार हुए चोरों को सकरी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की सजगता और तेज कार्रवाई से चार आरोपियों को पकड़ा गया, जिनमें दो बालक विधि से संघर्षरत हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया बैग, नगदी 1900 रुपये, चाबियों का गुच्छा और गिफ्ट लिफाफे जब्त किए गए हैं।

     

    कैसे हुआ खुलासा

    दिनांक 19-05-2025 को अवधेश तिवारी निवासी ग्राम हांफा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शादी की पार्टी वन चेतना केन्द्र, सकरी में आयोजित थी। समारोह के दौरान उसका बैग, जिसमें 40,000 रुपये नकद, एटीएम कार्ड, चेक और अन्य जरूरी सामान थे, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट दर्ज होते ही सकरी पुलिस ने मामला अपराध क्रमांक 320/2025 धारा 305(A), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू की।

     

    मुखबिर की सूचना बनी सुराग

    पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आवासपारा सकरी निवासी रोहित सूर्यवंशी और उसके साथी वन चेतना केन्द्र के आसपास संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित को थाना बुलाकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछे जाने पर उसने अपने साथियों अक्षय सूर्या और दो विधि से संघर्षरत बालकों के साथ चोरी करना स्वीकार किया।

     

    बरामद हुआ चोरी गया सामान

    आरोपियों के मेमो के आधार पर रोहित सूर्यवंशी से चोरी गया बैग, 500 रुपये नगद और चाबियों का गुच्छा, अक्षय सूर्या से गिफ्ट लिफाफा व 500 रुपये नगद, जबकि दो बालकों से 900 रुपये और गिफ्ट लिफाफा जब्त किया गया। इस तरह कुल 1900 रुपये व अन्य सामग्री बरामद की गई।

     

    अभी भी एक आरोपी फरार

    मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

     

    टीम की सराहनीय भूमिका

    इस पूरे ऑपरेशन में निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक चोलाराम पटेल, आरक्षक इंद्रावन सिंह मरकाम, सज्जू अली, पवन बंजारे व रूपेश कौशिक की सक्रिय भूमिका रही।

     

    इनकी सतर्कता और समन्वय से यह सफलता पुलिस को मिली और आमजन का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ।

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    24 घंटे में चोरी का खुलासा: सकरी पुलिस की तत्परता से चार चोर गिरफ्तार, नकदी व सामान बरामद बिलासपुर, सकरी। शादी समारोह में चोरी कर फरार हुए चोरों को सकरी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की सजगता और तेज कार्रवाई से चार आरोपियों को पकड़ा गया, जिनमें दो बालक विधि से संघर्षरत हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया बैग, नगदी 1900 रुपये, चाबियों का गुच्छा और गिफ्ट लिफाफे जब्त किए गए हैं।   कैसे हुआ खुलासा दिनांक 19-05-2025 को अवधेश तिवारी निवासी ग्राम हांफा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शादी की पार्टी वन चेतना केन्द्र, सकरी में आयोजित थी। समारोह के दौरान उसका बैग, जिसमें 40,000 रुपये नकद, एटीएम कार्ड, चेक और अन्य जरूरी सामान थे, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट दर्ज होते ही सकरी पुलिस ने मामला अपराध क्रमांक 320/2025 धारा 305(A), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू की।   मुखबिर की सूचना बनी सुराग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आवासपारा सकरी निवासी रोहित सूर्यवंशी और उसके साथी वन चेतना केन्द्र के आसपास संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित को थाना बुलाकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछे जाने पर उसने अपने साथियों अक्षय सूर्या और दो विधि से संघर्षरत बालकों के साथ चोरी करना स्वीकार किया।   बरामद हुआ चोरी गया सामान आरोपियों के मेमो के आधार पर रोहित सूर्यवंशी से चोरी गया बैग, 500 रुपये नगद और चाबियों का गुच्छा, अक्षय सूर्या से गिफ्ट लिफाफा व 500 रुपये नगद, जबकि दो बालकों से 900 रुपये और गिफ्ट लिफाफा जब्त किया गया। इस तरह कुल 1900 रुपये व अन्य सामग्री बरामद की गई।   अभी भी एक आरोपी फरार मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।   टीम की सराहनीय भूमिका इस पूरे ऑपरेशन में निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक चोलाराम पटेल, आरक्षक इंद्रावन सिंह मरकाम, सज्जू अली, पवन बंजारे व रूपेश कौशिक की सक्रिय भूमिका रही।   इनकी सतर्कता और समन्वय से यह सफलता पुलिस को मिली और आमजन का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ।