ताश पत्ती से जुआ खेलते 5 युवक गिरफ्तार, 43 हजार से ज्यादा की रकम जब्त

बिलासपुर, 25 मई 2025
मोपका थाना क्षेत्र के छठ घाट के पास ताश पत्ती से रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते पांच आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल ₹43,390 नगद और 52 पत्ती ताश जब्त की गई है।
पकड़े गए आरोपी:
1. ईशान सिंह ठाकुर (32 वर्ष), निवासी – दाऊ बाबा मंदिर के पास, तोरवा
2. सुभाष सूर्यवंशी (35 वर्ष), निवासी – शिव मंदिर के पास, तोरवा
3. संतोष सूर्यवंशी (55 वर्ष), निवासी – शिव मंदिर के पास, तोरवा
4. राजेन्द्र यादव (38 वर्ष), निवासी – बोलबम चौक के पास, तोरवा
5. आकाश सूर्यवंशी (32 वर्ष), निवासी – प्राइमरी स्कूल के पास, तोरवा
प्रमुख बिंदु:
मामला दर्ज: अपराध क्रमांक 758/25, धारा 3(2), छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022
स्थान: छठ घाट, मोपका
जप्ती: ₹43,390 नकद और 52 पत्ती ताश
कार्यवाही: आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई
टीम में शामिल अधिकारी:
उप निरीक्षक भावेश शेंडे (प्रभारी, पुलिस सहायता केंद्र मोपका), प्रधान आरक्षक रविकांत सैनिक, आरक्षक रमेश राठौर एवं मुरली भार्गव ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया…
