बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह का पर्दाफाश, 6 तस्कर गिरफ्तार
बिलासपुर। नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही बिलासपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सिविल लाइन, रतनपुर थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 ग्राम एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देशन में अंजाम दी गई। गिरोह के सदस्य दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जो सुनियोजित तरीके से ड्रग्स की तस्करी को अंजाम दे रहे थे। आरोपी ट्रेन और कार जैसे विभिन्न माध्यमों से ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे थे।
सख्त निगरानी और खुफिया सूचना का नतीजा
पुलिस को खुफिया तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। इसके बाद विशेष टीम गठित कर निगरानी की गई और उचित समय पर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। यह जांच आगे और भी बड़े खुलासे की ओर इशारा कर रही है।
पुलिस की तत्परता
इस बड़ी कार्रवाई से बिलासपुर पुलिस की सक्रियता और तत्परता एक बार फिर सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने जो कार्य किया है, वह निश्चित ही नशे के कारोबार के खिलाफ चल रही जंग में एक बड़ी उपलब्धि है। शहरवासियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने पुलिस की इस सफलता की सराहना की है।
नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और युवाओं को नशे से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
