राहुल गांधी पर एफआईआर के खिलाफ युवक कांग्रेस का प्रदर्शन, शेरू असलम बोले– “सरकार को शिक्षा और सच से डर है”

बिलासपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर और दलित छात्रों से संवाद कार्यक्रम पर प्रतिबंध के खिलाफ शनिवार को युवक कांग्रेस ने नेहरू चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक पुतला दहन कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
युवक कांग्रेस नेता शेरू असलम ने कहा, “राहुल गांधी की आवाज दबाकर सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रही है। दलित छात्रों से संवाद पर रोक लगाना यह दिखाता है कि सरकार को शिक्षा, विचारों और सच से डर लगता है।”
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ‘शिक्षा न्याय संवाद’ जैसे कार्यक्रमों को रोकना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, और जब राहुल गांधी ने छात्रों से संवाद करने की कोशिश की, तो सरकार ने उसे रोकने का प्रयास किया।
युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश जारी रही, तो वे सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में यह लड़ाई और तेज़ होगी और सामाजिक न्याय की आवाज को दबाया नहीं जा सकेगा।
