माँ-बच्चों की जोड़ी ने बिखेरी रैंप पर रौशनी, मातृ दिवस पर ‘परिवर्तन’ और ‘न्यू जेनरेशन’ का भव्य फैशन शो संपन्न

भोपाल, रायपुर | मातृत्व की गरिमा और बच्चों की मासूमियत का अद्भुत संगम देखने को मिला “परिवर्तन: एक आशा की किरण” और “न्यू जेनरेशन” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मदर्स डे विशेष कार्यक्रम में। इस आयोजन में “मॉम्स एंड किड्स फैशन शो” के साथ ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों के रूप में मंच की शोभा बढ़ाई:
इंटरनेशनल ग्लैम आइकॉनिक अवॉर्ड विजेता श्रीमती चुन्नी मौर्य एवं श्रीमती बीना ठक्कर ने।

‘परिवर्तन: एक आशा की किरण’ की प्रथम वर्षगांठ भी इस अवसर पर उत्साहपूर्वक केक काटकर मनाई गई, जो संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
फैशन शो के विजेता इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान: स्नेहा सिंह कुशवाहा (भोपाल)
द्वितीय स्थान: दीपमाला अवस्थी
तृतीय स्थान: सिसली टेंभुरणे
सांत्वना पुरस्कार विजेता:
चैताली रायचा (रायपुर), ममता अग्रवाल, कोमल मेवलानी, सीमा जीवनानी, अभिलाषा झा एवं तरन्नुम खान।
लकी ड्रॉ में विजेता रहीं: लक्ष्मी सोनी एवं सिसली टेंभुरणे।
विशेष प्रस्तुति:
सनाया सिंह कुशवाहा (भोपाल) द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन ने उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की सफलता में जिनका विशेष योगदान रहा:
संस्थापक किरण पाठक और प्रीति ठक्कर, न्यू जेनरेशन के मार्केटिंग हेड जय चंदानी, सीईओ विशाल मानकानी, असिस्टेंट सीईओ मुकेश पंजवानी, एवं समर्पित टीम सदस्य वसुधा शर्मा व रीटा मौर्य।
