बिलासपुर में साइबर ठगों पर बड़ा वार: 1.30 करोड़ की धोखाधड़ी, 8 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए रेंज साइबर सेल और एसीसीयू (एंटी साइबर क्राइम यूनिट) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ऑनलाइन ठगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ‘प्रहार’ अभियान के तहत की गई, जिसमें संदिग्ध म्यूल बैंक खातों की पहचान कर उनके जरिये किए गए कुल 1.30 करोड़ रुपये के फर्जी ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ।
जांच में पाया गया कि आरोपी फर्जी पहचान से बैंक अकाउंट खुलवाकर उन्हें साइबर ठगों को इस्तेमाल के लिए देते थे। पुलिस ने इन खातों को तकनीकी निगरानी और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की सहायता से ट्रैक कर गिरफ्तारियां कीं।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
1. अब्दूल आदिल — तालापारा, ख्वाजानगर, सिविल लाइन
2. संदीप श्रीवास — आर.के. रेसिडेंसी, तिफरा
3. विकास केंवट — वार्ड क्रमांक 5, रतनपुर
4. समीर कश्यप — महामायापारा, रतनपुर5. कलेश धीवर — सोनारपारा, रतनपुर
6. नागेश्वर ठाकुर — आदर्श नगर, सिरगिट्टी
7. करन सिंह ठाकुर — आदर्श नगर, सिरगिट्टी
8. परमेश्वर जायसवाल — हिर्री माइंस, चकरभाठा
टीम ने बैंक खातों के डिजिटल ट्रेल, संदिग्ध लेनदेन, शेयर ट्रेडिंग ऐप, फर्जी क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, गूगल रिव्यू टास्क और टेलीग्राम टास्क जैसी ऑनलाइन गतिविधियों का विश्लेषण कर आरोपियों को दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि आम नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से बचाया जा सके।
