More

    *बिलासपुर पुलिस में अनुशासन, प्रोत्साहन और पारदर्शिता की मिसाल बनी जनरल परेड*

    बिलासपुर पुलिस में अनुशासन, प्रोत्साहन और पारदर्शिता की मिसाल बनी जनरल परेड

    बिलासपुर, 16 मई 2025 – पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित जनरल परेड में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने जिलेभर से उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन, दक्षता और सेवा भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

     

    परेड की सलामी लेने के उपरांत उन्होंने जवानों की वर्दी, टर्नआउट और शारीरिक फिटनेस का निरीक्षण किया। उत्कृष्ट टर्नआउट के लिए आरक्षक रामचंद्र साहू (थाना अजाक) को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जो अन्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने।

     

    परेड के बाद वाहनों की स्थिति, माइलेज रजिस्टर और ड्राइवर डायरी की जांच की गई। मोटर व्हीकल शाखा को नियमित रखरखाव और बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए गए।

    जवानों को उनके सेवा हथियारों (SLR, INSAS, AK-47, पिस्टल आदि) की ड्रिल कराई गई। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया, वहीं सुधार की आवश्यकता वाले जवानों को रिफ्रेशर कोर्स हेतु नामांकित किया गया।

     

    परेड के उपरांत आयोजित ओआर पेशी में 16 कर्मचारियों की त्रुटियों पर विचार किया गया, समस्याएं सुनी गईं और सुधारात्मक निर्देश दिए गए। साथ ही, चार पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया।

    पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद कर बेहतर पुलिसिंग की दिशा में विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि फरियादियों को समय पर न्याय, अपराधियों पर सख्ती और बीट प्रणाली को प्रभावशाली बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

     

    अधिकारियों से यह जानकारी भी ली गई कि किन कर्मियों ने सराहनीय कार्य किए हैं, जिन्हें अब तक सम्मान नहीं मिला। इसी क्रम में तखतपुर थाने के भुवनेश्वर साहू को ‘कॉप ऑफ द ईयर’ के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस सम्मान और उत्कृष्ट विवेचक की श्रेणियों में नामांकित किया गया।

     

    परेड के इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक के पारदर्शी और प्रेरक नेतृत्व ने पूरे बल में नई ऊर्जा का संचार किया।

     

    कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर एवं यातायात), सीएसपी, एसडीओपी सहित समस्त थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

     

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर पुलिस में अनुशासन, प्रोत्साहन और पारदर्शिता की मिसाल बनी जनरल परेड बिलासपुर, 16 मई 2025 – पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित जनरल परेड में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने जिलेभर से उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन, दक्षता और सेवा भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।   परेड की सलामी लेने के उपरांत उन्होंने जवानों की वर्दी, टर्नआउट और शारीरिक फिटनेस का निरीक्षण किया। उत्कृष्ट टर्नआउट के लिए आरक्षक रामचंद्र साहू (थाना अजाक) को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जो अन्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने।   परेड के बाद वाहनों की स्थिति, माइलेज रजिस्टर और ड्राइवर डायरी की जांच की गई। मोटर व्हीकल शाखा को नियमित रखरखाव और बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए गए। जवानों को उनके सेवा हथियारों (SLR, INSAS, AK-47, पिस्टल आदि) की ड्रिल कराई गई। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया, वहीं सुधार की आवश्यकता वाले जवानों को रिफ्रेशर कोर्स हेतु नामांकित किया गया।   परेड के उपरांत आयोजित ओआर पेशी में 16 कर्मचारियों की त्रुटियों पर विचार किया गया, समस्याएं सुनी गईं और सुधारात्मक निर्देश दिए गए। साथ ही, चार पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद कर बेहतर पुलिसिंग की दिशा में विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि फरियादियों को समय पर न्याय, अपराधियों पर सख्ती और बीट प्रणाली को प्रभावशाली बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।   अधिकारियों से यह जानकारी भी ली गई कि किन कर्मियों ने सराहनीय कार्य किए हैं, जिन्हें अब तक सम्मान नहीं मिला। इसी क्रम में तखतपुर थाने के भुवनेश्वर साहू को ‘कॉप ऑफ द ईयर’ के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस सम्मान और उत्कृष्ट विवेचक की श्रेणियों में नामांकित किया गया।   परेड के इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक के पारदर्शी और प्रेरक नेतृत्व ने पूरे बल में नई ऊर्जा का संचार किया।   कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर एवं यातायात), सीएसपी, एसडीओपी सहित समस्त थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।