ऑपरेशन प्रहार की बड़ी कार्रवाई: 10.8 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

बिल्हा, बिलासपुर।
थाना बिल्हा पुलिस को ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो आरोपियों को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी करते हुए पकड़े गए।
मुख्य बिंदु:
दो युवक देशी शराब की अवैध बिक्री हेतु कर रहे थे परिवहन
कुल 60 पाव (10.800 लीटर) देशी शराब बरामद
अनुमानित कीमत: 4800 रुपये
परिवहन में उपयोग की गई हीरो स्प्लेंडर बाइक (CG22Y0960) जप्त
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
गिरफ्तार आरोपी:
1. विक्की वर्मा, उम्र 26 वर्ष, निवासी – वार्ड क्रमांक 04, माना (जिला रायपुर), वर्तमान पता – बरतोरी, थाना बिल्हा
2. राहुल वर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी – बरतोरी, थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर
घटना का विवरण:
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो युवक हीरो स्प्लेंडर बाइक में अवैध शराब लेकर दगौरी से बिल्हा की ओर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दगौरी अंडरब्रिज पुलिया के पास घेराबंदी की गई। तलाशी के दौरान सीमेंट बोरी में छिपाकर रखी गई 60 पाव देशी शराब बरामद की गई। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक शत्रुहन कौशिक एवं आरक्षक संतोष मरकाम की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने कहा है कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
