More

    *उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाला तस्कर सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में*

    उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाला तस्कर सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में

    बिलासपुर।..सरकंडा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा निवासी फरार आरोपी मोहन नाग को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और गांजा सप्लाई करने का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

     

    मामले का खुलासा ऐसे हुआ:

    6 मार्च 2025 को सरकंडा पुलिस और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना अजाक के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को रोका। इनमें से एक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे आरोपी विकास वर्मा को हिरासत में लिया गया। उसकी मोटरसाइकिल से 10.700 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी बाजार कीमत करीब 1.5 लाख रुपये आँकी गई। साथ ही मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जब्त किए गए।

     

    पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर बिलासपुर निवासी संदीप वर्मा को सप्लाई करता था। इसके एवज में उसे प्रति खेप 2000 रुपये मजदूरी दी जाती थी। मामले में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया था।

     

    एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन के तहत लगातार तकनीकी और गोपनीय जानकारी के आधार पर फरार सप्लायर मोहन नाग की लोकेशन उड़ीसा में चिन्हित की गई। सरकंडा पुलिस की टीम ने उसे 15 मई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

     

    जब्त सामग्री:

     

    10.700 किलोग्राम गांजा

     

    मोटरसाइकिल (CG 10 BW 9342)

     

    एक मोबाइल फोन

     

    कुल जब्ती मूल्य: लगभग ₹2,36,000

     

     

    पुलिस की कार्रवाई में शामिल अधिकारियों में सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में गठित टीम ने NDPS एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए यह सफलता अर्जित की।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाला तस्कर सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में बिलासपुर।..सरकंडा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा निवासी फरार आरोपी मोहन नाग को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और गांजा सप्लाई करने का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।   मामले का खुलासा ऐसे हुआ: 6 मार्च 2025 को सरकंडा पुलिस और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना अजाक के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को रोका। इनमें से एक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे आरोपी विकास वर्मा को हिरासत में लिया गया। उसकी मोटरसाइकिल से 10.700 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी बाजार कीमत करीब 1.5 लाख रुपये आँकी गई। साथ ही मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जब्त किए गए।   पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर बिलासपुर निवासी संदीप वर्मा को सप्लाई करता था। इसके एवज में उसे प्रति खेप 2000 रुपये मजदूरी दी जाती थी। मामले में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया था।   एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन के तहत लगातार तकनीकी और गोपनीय जानकारी के आधार पर फरार सप्लायर मोहन नाग की लोकेशन उड़ीसा में चिन्हित की गई। सरकंडा पुलिस की टीम ने उसे 15 मई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।   जब्त सामग्री:   10.700 किलोग्राम गांजा   मोटरसाइकिल (CG 10 BW 9342)   एक मोबाइल फोन   कुल जब्ती मूल्य: लगभग ₹2,36,000     पुलिस की कार्रवाई में शामिल अधिकारियों में सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में गठित टीम ने NDPS एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए यह सफलता अर्जित की।