एसईसीएल ने बढ़ाया उद्यमिता को समर्थन, एससी/एसटी एवं महिला एमएसई के लिए आयोजित किया विशेष वेंडर डवलपमेंट कार्यक्रम

बिलासपुर, 13 मई 2025:
दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) द्वारा आज बिलासपुर के रवींद्र भवन में एससी/एसटी एवं महिला-स्वामित्व वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसई) के लिए एक दिवसीय विशेष वेंडर डवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य उद्यमियों को कारोबारी अवसरों से जोड़ना, सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम में एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन, एमएसएमई रायपुर के निदेशक श्री किशोर इरपाते, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री अनुराग अग्रवाल, श्री मनोज उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला उद्यमियों, एससी/एसटी व्यवसायियों और एमएसई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को GeM पोर्टल, TReDS प्रणाली, एमएसई अधिनियम, और सरकारी निविदा प्रक्रियाओं के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें बताया गया कि कैसे वे सरकारी आपूर्ति श्रृंखला में भागीदारी कर सकते हैं और सामान्य त्रुटियों से कैसे बचा जा सकता है।
एसईसीएल प्रबंधन ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि एससी/एसटी एवं महिला उद्यमियों को बराबरी के अवसर और समुचित मार्गदर्शन देकर उन्हें मुख्यधारा की आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जाए। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल सहभागिता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करते हैं।”
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन एसईसीएल के सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा किया गया, जिसमें मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न संचालन क्षेत्रों के अधिकारी भी शामिल हुए।
