हेवन्स पार्क होटल के बाहर बाउंसर पर चाकू से हमला: तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला पैदल जुलूस

बिलासपुर। शहर के प्रतिष्ठित हेवन्स पार्क होटल के बाहर शनिवार रात हुए सनसनीखेज हमले में सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि होटल में देर रात प्रवेश नहीं मिलने से नाराज़ युवकों ने बाउंसर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपियों का पुलिस ने पैदल जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया।
घटना 10 मई की रात करीब 10 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, होटल प्रबंधन ने तीन युवकों — शिवम सलूजा, ओम सलूजा और धर्मेंद्र गौतम — को देर रात होटल में घुसने से रोका था। इससे नाराज़ होकर युवकों ने होटल के बाहर तैनात बाउंसर से विवाद किया और उस पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में बाउंसर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।
तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस ने आरोपियों का थाने से कोर्ट तक पैदल जुलूस निकाला, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस ने दी चेतावनी:
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी..
