आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने ली बिलासपुर जिले की समीक्षा बैठक, चेतना अभियान को बताया सराहनीय पहल*

बिलासपुर। 13 मई 2025 — बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में शासन एवं पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं, बेसिक पुलिसिंग, अनुशासन और कानून व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूर्ण करें। साथ ही अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में बीट सिस्टम को मजबूत करने, कर्मचारियों के कार्यों का मूल्यांकन साप्ताहिक डायरी के माध्यम से करने और पुराने असक्रिय बदमाशों को माफ़ी सूची में लाकर नए निगरानी गुंडा फाइल खोलने पर विशेष जोर दिया गया। गंभीर अपराधों का 90 दिनों और अन्य अपराधों का 60 दिनों के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
नवीन कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, तकनीकी टूल्स जैसे ई-साक्ष्य, ई-समन्वय पोर्टल, निदान पोर्टल, NATGRID, cri-MAC, NEFIS के अधिकतम उपयोग और पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। जप्त व राजसात वाहनों के मामलों में बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही की सराहना की गई।
समीक्षा बैठक में चेतना अभियान को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। आईजी ने इसे सामुदायिक पुलिसिंग का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए कहा कि यह अभियान नशा, महिला-बाल अपराध, साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर समाज में जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम है।
बैठक में जिले में चल रही पुलिस कार्यवाहियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और बेहतर पुलिसिंग के लिए आगामी दिशा-निर्देश साझा किए गए।
