More

    *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिली प्रेस क्लब बिलासपुर की नई कार्यकारिणी—शपथ ग्रहण व भवन लोकार्पण हेतु दिया निमंत्रण*”

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिली प्रेस क्लब बिलासपुर की नई कार्यकारिणी—शपथ ग्रहण व भवन लोकार्पण हेतु दिया निमंत्रन

    बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने शनिवार शाम न्यू सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की। अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष गोपीनाथ डे, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे, सह सचिव रमेश राजपूत और कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव शामिल थे।

     

    भेंट के दौरान मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारिता और शासन–प्रशासन के बीच मजबूत समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों, विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों को जनता तक पहुँचाने में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। बातचीत के दौरान प्रेस क्लब प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रेस क्लब जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों पर भी संवेदनशीलता के साथ पहल की जा रही है।

    अध्यक्ष दिलीप यादव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया है और इसी अवधि में प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को प्रेस क्लब के आगामी शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया। साथ ही प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार कार्य के लोकार्पण हेतु भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया।

     

    मुख्यमंत्री साय ने प्रतिनिधिमंडल के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रस्ताव को अपने निज सहायक को नोट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही रायपुर में कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर तारीख घोषित की जाएगी।

     

    इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, नगर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिली प्रेस क्लब बिलासपुर की नई कार्यकारिणी—शपथ ग्रहण व भवन लोकार्पण हेतु दिया निमंत्रन बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने शनिवार शाम न्यू सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की। अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष गोपीनाथ डे, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे, सह सचिव रमेश राजपूत और कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव शामिल थे।   भेंट के दौरान मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारिता और शासन–प्रशासन के बीच मजबूत समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों, विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों को जनता तक पहुँचाने में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। बातचीत के दौरान प्रेस क्लब प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रेस क्लब जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों पर भी संवेदनशीलता के साथ पहल की जा रही है। अध्यक्ष दिलीप यादव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया है और इसी अवधि में प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को प्रेस क्लब के आगामी शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया। साथ ही प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार कार्य के लोकार्पण हेतु भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया।   मुख्यमंत्री साय ने प्रतिनिधिमंडल के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रस्ताव को अपने निज सहायक को नोट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही रायपुर में कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर तारीख घोषित की जाएगी।   इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, नगर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।