More

    *रोटरी चौक के नाले से युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, सिविल लाइन पुलिस ने शुरू की जांच…. पढ़े पूरी खबर*

    रोटरी चौक के नाले से युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, सिविल लाइन पुलिस ने शुरू की जांच

    बिलासपुर, 13 अक्तूबर 2025।

    शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित रोटरी चौक पर उस समय सनसनी फैल गई जब नगर निगम के कर्मचारी नाले की सफाई के लिए पहुंचे। नियमित सफाई के दौरान जैसे ही कर्मियों ने नाले का जाल खोला, भीतर एक युवक की लाश तैरती हुई दिखाई दी। अचानक यह दृश्य देखकर सफाई कर्मियों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी।

    सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष के बीच है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम लगभग 5 बजे से नाले से तेज बदबू आ रही थी। लोगों ने इसे सामान्य समझकर अनदेखा किया, लेकिन जब नगर निगम की टीम सफाई के लिए पहुंची तो मामला सामने आया।

     

    फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि मृतक की पहचान और उसके नाले तक पहुंचने की परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। वहीं, पूरे इलाके में इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

     

    सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हादसा है, आत्महत्या या फिर किसी अन्य कारण से हुई मौत।

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    रोटरी चौक के नाले से युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, सिविल लाइन पुलिस ने शुरू की जांच बिलासपुर, 13 अक्तूबर 2025। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित रोटरी चौक पर उस समय सनसनी फैल गई जब नगर निगम के कर्मचारी नाले की सफाई के लिए पहुंचे। नियमित सफाई के दौरान जैसे ही कर्मियों ने नाले का जाल खोला, भीतर एक युवक की लाश तैरती हुई दिखाई दी। अचानक यह दृश्य देखकर सफाई कर्मियों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष के बीच है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम लगभग 5 बजे से नाले से तेज बदबू आ रही थी। लोगों ने इसे सामान्य समझकर अनदेखा किया, लेकिन जब नगर निगम की टीम सफाई के लिए पहुंची तो मामला सामने आया।   फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि मृतक की पहचान और उसके नाले तक पहुंचने की परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। वहीं, पूरे इलाके में इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।   सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हादसा है, आत्महत्या या फिर किसी अन्य कारण से हुई मौत।