More

    *स्वर्ण व्यवसाय को नई पहचान दे रहे कमल सोनी, बिलासपुर सर्राफा की पहल बनी प्रदेश में मिसाल*

    स्वर्ण व्यवसाय को नई पहचान दे रहे कमल सोनी, बिलासपुर सर्राफा की पहल बनी प्रदेश में मिसाल

    जन्मदिवस पर शुभचिंतकों का सैलाब, सर्राफा एसोसिएशन ने शुरू किया ‘ग्राहक जागरूकता अभियान’

    बिलासपुर | cgatoznews….

    छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी के जन्मदिवस पर मंगलवार को बिलासपुर सर्राफा समुदाय और शुभचिंतकों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही उनके कार्यालय में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक पहुंचकर बधाई देते रहे।

     

    इस अवसर पर बिलासपुर सर्राफा एसोसिएशन की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर के सर्राफा व्यापारी शामिल हुए। सभी ने कमल सोनी के नेतृत्व, सादगी और दूरदृष्टि की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

     

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमल सोनी ने कहा—

     

    > “सोना खुद एक ब्रांड है, किसी और नाम का मोहताज नहीं। आज कुछ बड़ी कंपनियां झूठे ऑफर और विज्ञापनों के ज़रिए उपभोक्ताओं को भ्रमित कर रही हैं। इन प्रलोभनों से जनता को सावधान रहना चाहिए।”

     

     

     

    त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन द्वारा एक व्यापक ग्राहक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापनों और झूठे ऑफरों से बचाना है।

     

    कमल सोनी ने आगे कहा—

     

    > “ऑफर जूता-चप्पल या कपड़ों की बिक्री में हो सकता है, सोने-चांदी में नहीं। असली पहचान हॉलमार्क और विश्वास है, न कि किसी नाम का टैग।”

     

     

     

    उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि सोना खरीदते समय हॉलमार्क और होलोग्राम की जांच अवश्य करें, और केवल विश्वसनीय व पारंपरिक दुकानदारों से ही खरीदारी करें।

     

    कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि कमल सोनी ने अपने नेतृत्व में सर्राफा व्यापार को नई दिशा दी है। बिलासपुर सर्राफा एसोसिएशन आज प्रदेशभर में ईमानदारी, पारदर्शिता और ग्राहक-हित के प्रतीक के रूप में पहचानी जा रही है।

     

    त्योहारी माहौल के बीच शुरू हुआ यह अभियान न केवल व्यापार जगत में विश्वास की नई लहर ला रहा है, बल्कि कमल सोनी और बिलासपुर सर्राफा एसोसिएशन को पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बना रहा है।

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    स्वर्ण व्यवसाय को नई पहचान दे रहे कमल सोनी, बिलासपुर सर्राफा की पहल बनी प्रदेश में मिसाल जन्मदिवस पर शुभचिंतकों का सैलाब, सर्राफा एसोसिएशन ने शुरू किया ‘ग्राहक जागरूकता अभियान’ बिलासपुर | cgatoznews.... छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी के जन्मदिवस पर मंगलवार को बिलासपुर सर्राफा समुदाय और शुभचिंतकों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही उनके कार्यालय में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक पहुंचकर बधाई देते रहे।   इस अवसर पर बिलासपुर सर्राफा एसोसिएशन की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर के सर्राफा व्यापारी शामिल हुए। सभी ने कमल सोनी के नेतृत्व, सादगी और दूरदृष्टि की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमल सोनी ने कहा—   > “सोना खुद एक ब्रांड है, किसी और नाम का मोहताज नहीं। आज कुछ बड़ी कंपनियां झूठे ऑफर और विज्ञापनों के ज़रिए उपभोक्ताओं को भ्रमित कर रही हैं। इन प्रलोभनों से जनता को सावधान रहना चाहिए।”       त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन द्वारा एक व्यापक ग्राहक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापनों और झूठे ऑफरों से बचाना है।   कमल सोनी ने आगे कहा—   > “ऑफर जूता-चप्पल या कपड़ों की बिक्री में हो सकता है, सोने-चांदी में नहीं। असली पहचान हॉलमार्क और विश्वास है, न कि किसी नाम का टैग।”       उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि सोना खरीदते समय हॉलमार्क और होलोग्राम की जांच अवश्य करें, और केवल विश्वसनीय व पारंपरिक दुकानदारों से ही खरीदारी करें।   कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि कमल सोनी ने अपने नेतृत्व में सर्राफा व्यापार को नई दिशा दी है। बिलासपुर सर्राफा एसोसिएशन आज प्रदेशभर में ईमानदारी, पारदर्शिता और ग्राहक-हित के प्रतीक के रूप में पहचानी जा रही है।   त्योहारी माहौल के बीच शुरू हुआ यह अभियान न केवल व्यापार जगत में विश्वास की नई लहर ला रहा है, बल्कि कमल सोनी और बिलासपुर सर्राफा एसोसिएशन को पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बना रहा है।