More

    *सकरी पुलिस की फुर्ती से खुली हत्या की गुत्थी — बाप की हत्या करने वाला बेटा चंद घंटों में गिरफ्तार*

    सकरी पुलिस की फुर्ती से खुली हत्या की गुत्थी — बाप की हत्या करने वाला बेटा चंद घंटों में गिरफ्तार

    बिलासपुर। सकरी थाना पुलिस ने अपनी तेज़ कार्रवाई और मुस्तैदी से पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मामला ग्राम खजुरी नवागांव का है, जहां राजेश उर्फ टिल्ली यादव (26 वर्ष) ने मामूली विवाद में अपने पिता हरप्रसाद यादव के सिर पर बांस के डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

     

    घटना की रिपोर्ट प्रार्थी मनमोहन भारद्वाज निवासी बिनौरी ने थाना सकरी में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 790/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

     

    उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

     

    सकरी पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया कि बिलासपुर पुलिस अपराधियों के लिए नहीं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए हर पल सजग है।

     

     

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    सकरी पुलिस की फुर्ती से खुली हत्या की गुत्थी — बाप की हत्या करने वाला बेटा चंद घंटों में गिरफ्तार बिलासपुर। सकरी थाना पुलिस ने अपनी तेज़ कार्रवाई और मुस्तैदी से पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मामला ग्राम खजुरी नवागांव का है, जहां राजेश उर्फ टिल्ली यादव (26 वर्ष) ने मामूली विवाद में अपने पिता हरप्रसाद यादव के सिर पर बांस के डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।   घटना की रिपोर्ट प्रार्थी मनमोहन भारद्वाज निवासी बिनौरी ने थाना सकरी में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 790/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।   उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।   सकरी पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया कि बिलासपुर पुलिस अपराधियों के लिए नहीं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए हर पल सजग है।