कृषि विभाग की तत्परता से टली बड़ी घटना – अतिरिक्त यूरिया भेजकर किसानों का गुस्सा शांत किया गया

लाखासार, 15 सितम्बर 2025।
लाखासार समिति में आज यूरिया वितरण के दौरान अव्यवस्था और किसानों की भारी भीड़ के कारण हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। समिति में सुबह लगभग 400 बोरा यूरिया पहुंचा था, लेकिन किसानों की संख्या अधिक होने से असंतोष तेजी से बढ़ा। जैसे ही वितरण प्रारंभ हुआ, खाद कम पड़ने की आशंका से किसानों में आक्रोश फैल गया और समिति प्रबंधक एवं मौके पर उपस्थित उर्वरक निरीक्षक डॉ. आलोक सिन्हा तथा रामलाल पैकरा के साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि झूमाझटकी की नौबत तक आ गई।
स्थिति को संभालने के लिए उर्वरक निरीक्षक डॉ. आलोक सिन्हा ने तुरंत उपसंचालक कृषि पी.डी. हथेश्वर को घटना की जानकारी दी। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निर्णय लिया और 500 बोरा अतिरिक्त यूरिया की व्यवस्था कर लाखासार समिति भिजवाया।
अतिरिक्त स्टॉक पहुंचने के बाद किसानों को व्यवस्थित ढंग से यूरिया का वितरण शुरू किया गया, जिससे माहौल शांत हुआ और किसानों ने राहत की सांस ली।
किसानों का कहना था कि यदि कृषि विभाग समय पर पहल न करता तो विवाद और बढ़ सकता था। वहीं, किसानों ने यह भी माना कि विभाग की तत्परता और संवेदनशीलता से सभी को खाद उपलब्ध हो पाया।
इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विभाग किसानों की जरूरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और भविष्य में भी किसी भी किसान को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी।
