नैला पुलिस की बड़ी कामयाबी: 7 दिन में 10 लाख की लूट का खुलासा, रकम व हथियार बरामद

जांजगीर-चांपा।
जिले की नैला चौकी पुलिस ने महज 7 दिन में 10 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश कर अपनी त्वरित कार्रवाई का शानदार उदाहरण पेश किया है। इस सफलता का श्रेय पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम को जाता है।
लूट की वारदात

गणेश विसर्जन की रात 06 सितम्बर 2025 को नैला गली कुबेरपारा निवासी व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल से चाकू की नोक पर 10 लाख रुपये नगद लूट लिए गए थे। वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल बन गया था।
पुलिस की रणनीति

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल विशेष टीम का गठन किया।
साइबर जांच की गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
संदेहियों की लगातार निगरानी की गई।
पुलिस टीम की चौकस और योजनाबद्ध कार्रवाई के परिणामस्वरूप मुकेश सूर्यवंशी (19 वर्ष), नितेश पंडित उर्फ विक्की (21 वर्ष) और एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी
आरोपियों से पुलिस ने
✔️ 10 लाख 44 हजार रुपये नगद
✔️ लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
✔️ चाकू व अन्य हथियार बरामद किए।
पुलिस की उपलब्धि
पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने न केवल व्यापारी वर्ग का भरोसा जीता बल्कि आम नागरिकों को भी राहत दी है। यह सफलता साबित करती है कि जांजगीर-चांपा पुलिस अपराधियों के लिए कठोर और सक्रिय है तथा जनता की सुरक्षा के लिए हर पल तत्पर है।
