अध्यक्ष सीमा ठाकुर के नेतृत्व में रोटरी क्वींस ने शिक्षक दिवस पर किया सेवानिवृत प्राचार्यों का सम्मान

बिलासपुर, 5 सितंबर।
रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस ने अध्यक्ष सीमा ठाकुर के कुशल नेतृत्व में होटल टोपाज़ में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत प्राचार्यों को सम्मानित कर उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए अमूल्य योगदान को यादगार बनाया गया।
अध्यक्ष सीमा ठाकुर ने शिक्षकों को समाज का सच्चा मार्गदर्शक और सुधारक बताते हुए कहा कि शिक्षक जीवन की दिशा और चरित्र निर्माण के मूल आधार हैं। उन्होंने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप किताबें और रोटरी प्रिंटेड पेन भेंट किए।
इस अवसर पर सभी सेवानिवृत प्राचार्यों ने अपने शिक्षकीय जीवन के अनुभव साझा किए। साथ ही “हील योर लाइफ सेशन” के तहत मीनाक्षी जुनेजा ने मेडिटेशन और एक्टिविटी के जरिए मन और शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर स्वादिष्ट भोजन और संगीतमय शाम ने माहौल को यादगार बना दिया।
इस कार्यक्रम में क्लब सचिव रोट भारती सालुंके, रोट मनीषा जैसवाल, रोट वंदना सिंह, रोट बंटी सैनी, रोट स्वाति श्रीवास्तव, रोट संगीता चोपड़ा, रोट एकता वीरवानी, रोट रिंकी गांधी, रोट अंजू अग्रवाल, रोट रश्मि पटेरिया, रोट अमित गोयल, रोट सृष्टि चौकसे और रोट रिम्पी होरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
