More

    *जन्मदिन के बहाने सड़क जाम – बिलासपुर पुलिस की फुर्ती से 10 युवक चढ़े हवालात, थाना सकरी प्रभारी प्रदीप आर्य की कार्रवाई की सराहना*

    जन्मदिन के बहाने सड़क जाम – बिलासपुर पुलिस की फुर्ती से 10 युवक चढ़े हवालात, थाना सकरी प्रभारी प्रदीप आर्य की कार्रवाई की सराहना

    बिलासपुर, 08 अगस्त 2025 – बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का उदाहरण पेश करते हुए सड़क पर जाम लगाकर जश्न मनाने वाले 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थाना सकरी प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की शहरभर में सराहना हो रही है।

    गुरुवार रात करीब 9:30 बजे उसलापुर स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने कुछ युवकों ने बुलेट मोटरसाइकिल बीच सड़क खड़ी कर उसके ऊपर केक रखकर जन्मदिन मनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनाने के चक्कर में उन्होंने पूरा मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई।

    थाना सकरी टीम ने मौके पर पहुंचते ही सभी युवकों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रवि चतुर्वेदी, ऋतिक सोनी, गोविंद रजक, निखिल पटेल, प्रशांत भारती, ओंकार लहरे, विक्रांत लहरे, समीर नवरंग, असकरण दास कुर्रे और विशाल लहरे शामिल हैं। सभी की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है।

     

    घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल ज़ब्त कर बीएनएस की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

     

    थाना सकरी प्रभारी प्रदीप आर्य ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक मार्ग बाधित कर आमजन को परेशान करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। बिलासपुर पुलिस की यह तत्परता शहरवासियों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत कर रही है।

     

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    जन्मदिन के बहाने सड़क जाम – बिलासपुर पुलिस की फुर्ती से 10 युवक चढ़े हवालात, थाना सकरी प्रभारी प्रदीप आर्य की कार्रवाई की सराहना बिलासपुर, 08 अगस्त 2025 – बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का उदाहरण पेश करते हुए सड़क पर जाम लगाकर जश्न मनाने वाले 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थाना सकरी प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की शहरभर में सराहना हो रही है। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे उसलापुर स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने कुछ युवकों ने बुलेट मोटरसाइकिल बीच सड़क खड़ी कर उसके ऊपर केक रखकर जन्मदिन मनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनाने के चक्कर में उन्होंने पूरा मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। थाना सकरी टीम ने मौके पर पहुंचते ही सभी युवकों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रवि चतुर्वेदी, ऋतिक सोनी, गोविंद रजक, निखिल पटेल, प्रशांत भारती, ओंकार लहरे, विक्रांत लहरे, समीर नवरंग, असकरण दास कुर्रे और विशाल लहरे शामिल हैं। सभी की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है।   घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल ज़ब्त कर बीएनएस की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।   थाना सकरी प्रभारी प्रदीप आर्य ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक मार्ग बाधित कर आमजन को परेशान करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। बिलासपुर पुलिस की यह तत्परता शहरवासियों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत कर रही है।