बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 284 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 35 लाख की जब्ती

बिलासपुर | 19 जुलाई 2025
बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि नशे के सौदागरों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना तोरवा पुलिस और एसीसीयू (सायबर सेल) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 284 किलो अवैध गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस जब्ती की अनुमानित कीमत लगभग ₹35 लाख बताई जा रही है।
दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से ला रहे थे गांजा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
▪️ गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू (26 वर्ष), निवासी मंडला (म.प्र.)
▪️ नयन कुमार (25 वर्ष), निवासी सिवनी (म.प्र.) शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था और मध्यप्रदेश में खपाने की योजना थी।
जब्त सामग्री:
284 किलो ग्राम अवैध गांजा (284 पैकेट)
सफेद मारुति अर्टिगा कार (CG 04 OC 4577)
2 एंड्रॉइड मोबाइल व 1 आईफोन
कुल मूल्य: लगभग ₹35 लाख पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया गांजा खेप
जगमल चौक, तोरवा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम की तत्परता और सूझबूझ से उन्हें पकड़ लिया गया। कार की जांच के दौरान गांजा के पैकेट जब्त किए गए।
आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 309/25 के तहत धारा 20(बी)(2)(सी), NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश
एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान और भी सख्ती से जारी रहेगा। पूरे नेटवर्क की एंड-टू-एंड जांच की जा रही है, जिसमें फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन भी शामिल है, ताकि अवैध कमाई की जड़ों तक पहुंचा जा सके।
टीम की शानदार कार्रवाई पर सराहना और पुरस्कार की घोषणा
इस उल्लेखनीय कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी ग्रामीण/एसीसीयू श्री अनुज कुमार, सीएसपी सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह, निरीक्षक अजरउद्दीन, उप निरीक्षक कमल नारायण शर्मा, सउनि भरत राठौर व अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए उचित पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।
बिलासपुर पुलिस की ये कार्रवाई ना सिर्फ एक बड़ी सफलता है, बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश भी है कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ अब कोई रियायत नहीं।
“ऑपरेशन प्रहार” के तहत पुलिस की सक्रियता और सजगता ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है..
