दिनांक: 28.05.2025
थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
धारा: 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम

➤ नहर के रास्ते शराब तस्करी की कोशिश नाकाम, तखतपुर पुलिस ने दबोचा आरोपी
तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 5.400 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹2480/- है।
जप्त शराब का विवरण:
प्लेन मदिरा शराब: 26 नग (प्रत्येक 180 एमएल)
मसाला शराब: 04 नग (प्रत्येक 180 एमएल)
गिरफ्तार आरोपी:
नाम: दिलीप कुमार साहू
पिता का नाम: मनहरण लाल साहू
उम्र: 40 वर्ष
पता: ग्राम निगारबंद, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर नहर के रास्ते पड़रिया निगारबंद की ओर पैदल जा रहा है। सूचना की पुष्टि कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं एसडीओपी नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में टीम रवाना की गई।
टीम द्वारा मौके पर बताए गए हुलिए के व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिलीप कुमार साहू बताया। उसके पास से नीले-सफेद रंग के झोले में रखी अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में योगदान देने वाले पुलिसकर्मी:
निरीक्षक अनिल अग्रवाल
प्रधान आरक्षक 298 रामायण सिंह
आरक्षक आशीष वस्त्रकार
आरक्षक ओंकार सिंह
आरक्षक सुनील सूर्यवंशी
