जलभराव से राहत दिलाने मैदान में उतरे नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप: 30 वर्षों की दीर्घकालिक योजना की मांग, नगर निगम को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। शहर की जनसमस्याओं को लेकर सजग और सक्रिय नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप एक बार फिर नगरवासियों की आवाज बने हैं। मानसून से पहले नगर निगम के 70 वार्डों में जलभराव की समस्या से स्थायी समाधान की मांग को लेकर भरत कश्यप और उप नेता प्रतिपक्ष संतोषी रामा बघेल ने नगर निगम आयुक्त अमित कुमार से भेंट की और उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कश्यप ने शहर के निचले क्षेत्रों—जैसे पत्रकार कॉलोनी, कस्तूरबा नगर, पुराना बस स्टैंड, तालापारा, कश्यप कॉलोनी और सरकंडा क्षेत्र—में जल भराव की गंभीर समस्या को रेखांकित किया। उन्होंने मांग की कि बारिश शुरू होने से पहले बड़े नालों की सफाई युद्धस्तर पर की जाए, ताकि सड़क पर पानी भरने और आवागमन बाधित होने की समस्या से निजात मिल सके।
दृष्टिकोण से दूरदर्शिता की मिसाल: 30 साल की कार्य योजना की मांग
भरत कश्यप ने केवल तत्काल समाधान की बात नहीं की, बल्कि उन्होंने नगर निगम से यह भी मांग की कि शहर की जल निकासी की समस्या से स्थायी राहत के लिए आगामी 30 वर्षों की एक दीर्घकालिक कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि शहर की बदलती भौगोलिक और जनसंख्या संरचना को ध्यान में रखते हुए नाला और नालियों का निर्माण आधुनिक मानकों के अनुसार होना चाहिए।
जनता के मुद्दों पर सदैव मुखर
यह पहला अवसर नहीं है जब भरत कश्यप जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर नगर निगम के समक्ष मुखर हुए हों। उनका राजनीतिक जीवन पार्षद के रूप में शुरू होने के बाद से ही जनहित में संघर्ष और समर्पण का पर्याय रहा है। चाहे नालों की सफाई हो, सडक निर्माण…
