More

    खनिज माफियाओं पर प्रशासन का कसता शिकंजा…… बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई, कई वाहन हुए जब्त*

     

    बिलासपुर, 20 मई 2025/

    बिलासपुर जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगातार कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के सख्त निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने हाल ही में बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

     

    खनिज निरीक्षक दल ने खपरी एवं कोहरौदा क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए शिवनाथ नदी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा। इन वाहनों को जब्त कर थाना बिल्हा को सुपुर्द किया गया है।

     

    इसी प्रकार, खम्हरिया-पेंडरी क्षेत्र में जांच के दौरान यह पाया गया कि पेंडरी स्थित एक शासकीय तालाब से खनिज मिट्टी का बिना अनुमति उत्खनन किया जा रहा था। मौके पर मौजूद दो हाइवा वाहन और एक जेसीबी मशीन को तत्काल सील कर लिया गया।

     

    इसके अतिरिक्त, गतौरी क्षेत्र में अवैध कोयले के भंडारण की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने एक लोडर मशीन और दो ट्रेलर जब्त किए। इनमें से एक ट्रेलर को रतनपुर थाना भेजा गया है। अवैध भंडारणकर्ता के विरुद्ध खनिज नियमों के उल्लंघन पर नोटिस भी चस्पा किया गया है।

     

    खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में खनिज संसाधनों की अवैध दोहन, परिवहन और संग्रहण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में भविष्य में भी निरंतर कार्रवाई की जाएगी।

     

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

      बिलासपुर, 20 मई 2025/ बिलासपुर जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगातार कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के सख्त निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने हाल ही में बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।   खनिज निरीक्षक दल ने खपरी एवं कोहरौदा क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए शिवनाथ नदी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा। इन वाहनों को जब्त कर थाना बिल्हा को सुपुर्द किया गया है।   इसी प्रकार, खम्हरिया-पेंडरी क्षेत्र में जांच के दौरान यह पाया गया कि पेंडरी स्थित एक शासकीय तालाब से खनिज मिट्टी का बिना अनुमति उत्खनन किया जा रहा था। मौके पर मौजूद दो हाइवा वाहन और एक जेसीबी मशीन को तत्काल सील कर लिया गया।   इसके अतिरिक्त, गतौरी क्षेत्र में अवैध कोयले के भंडारण की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने एक लोडर मशीन और दो ट्रेलर जब्त किए। इनमें से एक ट्रेलर को रतनपुर थाना भेजा गया है। अवैध भंडारणकर्ता के विरुद्ध खनिज नियमों के उल्लंघन पर नोटिस भी चस्पा किया गया है।   खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में खनिज संसाधनों की अवैध दोहन, परिवहन और संग्रहण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में भविष्य में भी निरंतर कार्रवाई की जाएगी।