More

    *राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस की सटीक कार्रवाई, दो गिरफ्तार*

     

     

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस की सटीक कार्रवाई, दो गिरफ्तार

     

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

    बिलासपुर जिले के शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में डीजल चोरी और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कोनी में प्रार्थी शेख कलीमुद्दीन ने 13 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम गतौरी स्थित RV पेट्रोल पंप के सामने खड़ी उसकी डीजल टैंकर (क्रमांक CG 04 PT 8504) से अज्ञात लोगों ने करीब 350 लीटर डीजल (अनुमानित कीमत ₹32,000) चोरी कर लिया।

     

    चोरी की इस घटना पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। 19 मई 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि पिकअप टैंकर (क्रमांक CG 04 PA 0314) में कुछ लोग कोरबा की ओर से चोरी किया हुआ डीजल लेकर बिक्री के लिए आ रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना हिर्री एवं थाना कोनी की संयुक्त टीम गठित कर घेराबंदी की गई।

    घेराबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई। पूछताछ में वाहन चालक रमाकांत ने टैंकर में चोरी का डीजल होना स्वीकार किया। उसने यह भी कबूला कि गतौरी पेट्रोल पंप के सामने खड़ी टैंकर से 350 लीटर डीजल चोरी किया गया था।

     

    आरोपियों के नाम:

     

    1. रमाकांत वर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी जोगीपुर (रहंगी), चकरभाठा, जिला बिलासपुर

     

     

    2. वीरेंद्र ध्रुव, उम्र 25 वर्ष, निवासी जोगीपुर (रहंगी), चकरभाठा, जिला बिलासपुर

     

     

     

    दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर डीजल सहित वाहन जप्त किया गया। थाना हिर्री द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)(ई) बीएनएसएस / 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत अलग से कार्यवाही कर सम्पूर्ण केस डायरी थाना कोनी को सौंप दी गई।

     

    इस कार्यवाही के पीछे उद्देश्य यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिलेभर में चोरी और लूट जैसी आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके तथा अपराधियों में कानून का भय कायम रहे।

     

     

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

        राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस की सटीक कार्रवाई, दो गिरफ्तार   राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। बिलासपुर जिले के शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में डीजल चोरी और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कोनी में प्रार्थी शेख कलीमुद्दीन ने 13 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम गतौरी स्थित RV पेट्रोल पंप के सामने खड़ी उसकी डीजल टैंकर (क्रमांक CG 04 PT 8504) से अज्ञात लोगों ने करीब 350 लीटर डीजल (अनुमानित कीमत ₹32,000) चोरी कर लिया।   चोरी की इस घटना पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। 19 मई 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि पिकअप टैंकर (क्रमांक CG 04 PA 0314) में कुछ लोग कोरबा की ओर से चोरी किया हुआ डीजल लेकर बिक्री के लिए आ रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना हिर्री एवं थाना कोनी की संयुक्त टीम गठित कर घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई। पूछताछ में वाहन चालक रमाकांत ने टैंकर में चोरी का डीजल होना स्वीकार किया। उसने यह भी कबूला कि गतौरी पेट्रोल पंप के सामने खड़ी टैंकर से 350 लीटर डीजल चोरी किया गया था।   आरोपियों के नाम:   1. रमाकांत वर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी जोगीपुर (रहंगी), चकरभाठा, जिला बिलासपुर     2. वीरेंद्र ध्रुव, उम्र 25 वर्ष, निवासी जोगीपुर (रहंगी), चकरभाठा, जिला बिलासपुर       दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर डीजल सहित वाहन जप्त किया गया। थाना हिर्री द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)(ई) बीएनएसएस / 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत अलग से कार्यवाही कर सम्पूर्ण केस डायरी थाना कोनी को सौंप दी गई।   इस कार्यवाही के पीछे उद्देश्य यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिलेभर में चोरी और लूट जैसी आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके तथा अपराधियों में कानून का भय कायम रहे।