बिलासपुर: खाना बनने को लेकर विवाद, युवक को खौलते तेल में फेंका — दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर (छत्तीसगढ़), सीपत थाना क्षेत्र:
बिलासपुर जिले के ग्राम खोहनिया में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। शादी कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक को उबलते तेल की कड़ाही में धकेल दिया गया। इस हमले में युवक बुरी तरह झुलस गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित भरत रजक अपने साथियों के साथ ग्राम खोहनिया के उच्चभट्ठी शादी घर में खाना तैयार करने के लिए गया था। खाना बनने के दौरान जब अमन केंवट डोसा बना रहा था, तभी रामकुमार यादव और जितेन्द्र यादव उर्फ नानकन नामक दो व्यक्तियों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने भरत रजक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, फिर उसे धक्का देकर खौलते तेल की कड़ाही में गिरा दिया। इस खौफनाक हमले में भरत के पेट, कमर, चेहरे और हाथ बुरी तरह जल गए। गंभीर अवस्था में उसे पहले सीपत अस्पताल और फिर बीटीआरसी बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सीपत पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(2) BNS के तहत जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- रामकुमार यादव (49 वर्ष), पिता – स्व. महेत्तर राम
- जितेन्द्र यादव उर्फ नानकन (35 वर्ष), पिता – रामदुलार यादव
(दोनों निवासी बजरंग चौक, सीपत, जिला बिलासपुर)
