More

    *छत्तीसगढ़ वॉच ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस: उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले….पत्रकारों की कर्मठता को मेरा नमन*”

    छत्तीसगढ़ वॉच ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस: उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले – “पत्रकारों की कर्मठता को मेरा नमन”

    बिलासपुर | छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शनिवार को दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के दूसरे स्थापना दिवस पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पत्रकारिता की जिम्मेदारियों व समाज में उसकी भूमिका पर विचार व्यक्त किए।

     

    उपमुख्यमंत्री ने कहा, “पत्रकार कठिन परिस्थितियों में भी सच को सामने लाते हैं, उनकी कर्मठता और जुझारूपन को मैं सलाम करता हूं।” उन्होंने मीडिया से जल संरक्षण, वृक्षारोपण और हाउसिंग सिस्टम जैसे विषयों पर आम जनता को जागरूक करने का आह्वान किया।

     

    प्रधान संपादक तिवारी को बताया ‘कलम का सच्चा सिपाही

     

    कार्यक्रम के दौरान श्री साव ने दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के प्रधान संपादक श्री राम अवतार तिवारी की निष्पक्ष और समर्पित पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा, “तिवारी जी सिर्फ कलम के लिए जीते हैं। वे पत्रकारिता की प्रेरणा हैं।”

     

    समाजसेवियों और पत्रकारों का हुआ सम्मान

     

    स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा दे रहे समाजसेवियों, शिक्षकों, वकीलों, साहित्यकारों, कलाकारों व वरिष्ठ पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य जिलों से आए पत्रकारों का भी विशेष स्वागत किया गया।

     

    बाल गायक तनिष्क ने मोहा मन

     

    कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बाल गायक तनिष्क वर्मा ने सुगम संगीत और भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। प्रयागराज महाकुंभ में प्रस्तुति दे चुके तनिष्क की गायकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंजा।

     

    महापौर व विधायक भी हुए शामिल

     

    इस अवसर पर बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा अशोक विधानी और बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला भी उपस्थित रहे। विधायक शुक्ला ने अखबार से जुड़ाव साझा करते हुए टीम को निरंतर जनहितकारी पत्रकारिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

     

     

     

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    छत्तीसगढ़ वॉच ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस: उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले - “पत्रकारों की कर्मठता को मेरा नमन” बिलासपुर | छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शनिवार को दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के दूसरे स्थापना दिवस पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पत्रकारिता की जिम्मेदारियों व समाज में उसकी भूमिका पर विचार व्यक्त किए।   उपमुख्यमंत्री ने कहा, “पत्रकार कठिन परिस्थितियों में भी सच को सामने लाते हैं, उनकी कर्मठता और जुझारूपन को मैं सलाम करता हूं।” उन्होंने मीडिया से जल संरक्षण, वृक्षारोपण और हाउसिंग सिस्टम जैसे विषयों पर आम जनता को जागरूक करने का आह्वान किया।   प्रधान संपादक तिवारी को बताया 'कलम का सच्चा सिपाही'   कार्यक्रम के दौरान श्री साव ने दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के प्रधान संपादक श्री राम अवतार तिवारी की निष्पक्ष और समर्पित पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा, “तिवारी जी सिर्फ कलम के लिए जीते हैं। वे पत्रकारिता की प्रेरणा हैं।”   समाजसेवियों और पत्रकारों का हुआ सम्मान   स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा दे रहे समाजसेवियों, शिक्षकों, वकीलों, साहित्यकारों, कलाकारों व वरिष्ठ पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य जिलों से आए पत्रकारों का भी विशेष स्वागत किया गया।   बाल गायक तनिष्क ने मोहा मन   कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बाल गायक तनिष्क वर्मा ने सुगम संगीत और भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। प्रयागराज महाकुंभ में प्रस्तुति दे चुके तनिष्क की गायकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंजा।   महापौर व विधायक भी हुए शामिल   इस अवसर पर बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा अशोक विधानी और बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला भी उपस्थित रहे। विधायक शुक्ला ने अखबार से जुड़ाव साझा करते हुए टीम को निरंतर जनहितकारी पत्रकारिता के लिए शुभकामनाएं दीं।