जनसेवा की मिसाल बने त्रिलोक श्रीवास: 8 माह से लापता महिला को ढूंढ निकाला, परिजनों ने जताया आभार

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ |
जनता के बीच लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जनसेवा केवल शब्द नहीं, बल्कि कर्म में दिखनी चाहिए। लगभग आठ माह से लापता एक महिला को वापस लाकर उन्होंने न केवल एक परिवार को फिर से जोड़ा, बल्कि पुलिस-प्रशासन की मदद से संवेदनशील नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
ग्राम कोरमी, विधानसभा बिल्हा निवासी विधवा संतन देवी की बेटी, मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ होने के कारण दुर्गा पूजा के दौरान अक्टूबर 2024 में लापता हो गई थी। महिला की मां लगातार थानों के चक्कर काटती रही, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। इसी दौरान जिला पंचायत चुनाव प्रचार के लिए त्रिलोक श्रीवास कोरमी पहुंचे, जहां संतन देवी ने अपनी व्यथा साझा की।
चुनाव के बाद श्री श्रीवास ने तत्कालीन बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए महिला की तलाश का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सिरगिट्टी प्रभारी श्री रजनीश सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर उत्तर प्रदेश के शामली व मेरठ भेजा। प्रशासनिक दक्षता और त्रिलोक श्रीवास की लगातार निगरानी के चलते आखिरकार महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने इस मानवीय कार्य हेतु कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, एएसपी श्री राजेंद्र जायसवाल और थाना प्रभारी श्री रजनीश सिंह का आभार प्रकट किया।
यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक सजगता बल्कि राजनीतिक संवेदनशीलता का भी प्रतीक है। श्री त्रिलोक श्रीवास का यह प्रयास आने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रेरणा है कि कैसे समाजसेवा की भावना से किया गया कार्य, एक परिवार की खुशियों को लौटा सकता है।
