कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के जन्मदिवस पर सेवा, सम्मान और उत्साह का सैलाब, छत्तीसगढ़ भर में हुए दर्जनों आयोजन

बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास का जन्मदिवस 16 दिसंबर को पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास और सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में दर्जनों कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में आमजन, समर्थक, कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि त्रिलोक चंद्र श्रीवास बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से स्वाभाविक दावेदार रहे हैं और पिछले करीब दो दशकों से उनके जन्मदिवस को जनसेवा दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनके समर्थकों एवं सहयोगियों द्वारा सेवा, सम्मान और सामाजिक कार्यों की श्रृंखला आयोजित की गई।
हालांकि इस वर्ष 14 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित देशव्यापी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के कारण त्रिलोक चंद्र श्रीवास अधिकांश जन्मदिवस कार्यक्रमों में स्वयं उपस्थित नहीं हो सके। इसके बावजूद उनके समर्थकों, सहयोगियों तथा सर्वसेन समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जन्मदिवस के अवसर पर वृद्धाश्रमों एवं चिकित्सालयों में फल एवं वस्त्र वितरण किया गया, वहीं कई स्थानों पर रक्तदान, सामाजिक सम्मान एवं जनकल्याण कार्यक्रम भी संपन्न हुए।
16 दिसंबर की रात्रि जब त्रिलोक चंद्र श्रीवास दिल्ली से लौटकर कोनी स्थित अपने निवास पहुंचे, तो ढोल-ताशा, आतिशबाजी और नारों के बीच हजारों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। बेलतरा, बिलासपुर, मुंगेली, लोरमी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग देर रात तक उनके निवास पहुंचे और जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
विदित हो कि त्रिलोक चंद्र श्रीवास की छवि एक संघर्षशील, जुझारू और जनसमर्पित नेता के रूप में स्थापित है। वे आम जनता के सुख-दुख में सदैव सहभागी रहते हैं और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि बेलतरा, बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में उनके चाहने वालों की संख्या हजारों-लाखों में है।
लगातार 20 वर्षों से उनके जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले सेवा एवं सामाजिक कार्यक्रम उनकी लोकप्रियता और जनविश्वास को दर्शाते हैं, जो उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग पहचान दिलाता है।अगर चाहें तो मैं इसे और ज्यादा राजनीतिक फोकस, फोटो कैप्शन, या शॉर्ट न्यूज़ वर्जन में भी तैयार कर सकता हूँ — बताइए क्या बदलाव चाहिए?
