48 घंटे में सरकंडा पुलिस की बड़ी कामयाबी — दो चोरी के प्रकरण सुलझाए, आरोपी व नाबालिग गिरफ्तार, 1.11 लाख का मशरूका बरामद — सरकंडा TI प्रदीप आर्य की त्वरित कार्रवाई की सराहना

बिलासपुर। सरकंडा थाना पुलिस ने चोरी के दो मामलों का केवल 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से कुल ₹1,11,675 का चोरी गया मशरूका बरामद किया है। इस तेज और प्रभावी कार्रवाई के लिए सरकंडा TI प्रदीप आर्य की विशेष रूप से सराहना की जा रही है।
पहला मामला — प्रकाश यादव के घर चोरी
खमतराई निवासी प्रकाश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 नवंबर 2025 की रात खिड़की खुली होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोर उसके कमरे से 6000 रुपए नगद, वीवो मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र (कुल मूल्य ₹51,675) चोरी कर ले गया
दूसरा मामला — लालाराम केवंट के घर सेंधमारी

ई-रिक्शा चालक लालाराम केवंट ने बताया कि 5 अक्टूबर 2025 को घर में ताला लगाकर काम पर गया था। लौटने पर उसने पाया कि कमरे से 5000 रुपए नगद, मोबाइल फोन और सोने–चांदी के जेवर (कुल कीमत ₹60,000) चोरी कर लिए गए थे।
TI प्रदीप आर्य की त्वरित कार्रवाई
दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए सरकंडा पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर तैनात किए। 1 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि दो युवक खमतराई काली मंदिर के पास चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं।
इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी निमितेश सिंह के निर्देश पर सरकंडा TI प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने तेजी से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध शिवराज यादव (23 वर्ष) और उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया
बरामद मशरूका — कुल ₹1,11,675
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से—
3 मोबाइल
नगदी
सोने–चांदी के आभूषण
जप्त किए।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
आरोपी शिवराज यादव और नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
सरकंडा क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं पर सरकंडा TI प्रदीप आर्य और टीम की तेज, सटीक और प्रभावी कार्रवाई कानून व्यवस्था को मजबूत करने का स्पष्ट प्रमाण है।
