श्रीवास भवन में शिव–हनुमान व श्री सेन जी महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, कार्यक्रम में पहुँचे समाज अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास

बिलासपुर। श्रीवास भवन, बिलासपुर में धार्मिक आस्था और परंपराओं के अनुरूप शिवजी, हनुमानजी और श्री श्री 1008 सेन जी महाराज के नवनिर्मित मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने मंदिर स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेकर शुभकामनाएँ दीं।

स्व. बलदाऊ प्रसाद श्रीवास ‘रहगी वाले’ की स्मृति में निर्मित नवीन कक्ष का गृह प्रवेश भी विधिवत सम्पन्न हुआ। पूजा-अर्चना और प्राण प्रतिष्ठा की संपूर्ण विधि पंडित अशोक महाराज एवं अभिषेक महाराज (नेवरा वाले) द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराई गई।
मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती राजकुमारी श्रीवास, रोशन श्रीवास, सहेतर श्रीवास, मोहन श्रीवास, श्रीमती चंदा श्रीवास तथा दीपक श्रीवास (कोरबा) उपस्थित रहे। इनकी ओर से शिवजी, हनुमानजी और श्री सेन जी महाराज की मूर्तियाँ दान स्वरूप समाज को समर्पित की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री परिवार द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बना दिया।
समाज के संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास सहित महिला एवं युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों तथा वरिष्ठजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
