स्वर्ण जयंती वर्ष में आदर्श दुर्गोत्सव समिति का भव्य आगाज़, माता रानी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

बिलासपुर।
आदर्श दुर्गोत्सव समिति के 50वें स्वर्ण जयंती वर्ष में इस बार नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत भव्यता और आस्था के साथ हुई। प्रथम दिन माता रानी के आगमन पर निकली विशाल शोभायात्रा ने शहर में उत्सव का माहौल बना दिया। रिवर व्यू रोड सहित प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरा शहर देवी भक्ति में सराबोर हो गया।
शोभायात्रा में डमरू बाजा, उड़ीसा बाजा, आदिवासी नृत्य, अखाड़ा, पंथी, करमा, ढोल-ताशा, धूमाल, राउत बाजा, महाकाल और प्रेम मंदिर की झांकियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। श्रद्धालु इन प्रस्तुतियों को देखकर भावविभोर हो उठे। जब रिवर व्यू रोड पर पहुंचकर दुकालू यादव जी का जसगीत गूंजा तो भक्तगण झूम उठे और वातावरण “जय माता दी” के जयघोष से गूंज उठा।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह शोभायात्रा उनकी वर्षों की परंपरा और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आयोजन की सफलता में समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ श्रद्धालुओं का भी विशेष योगदान रहा।
उन्होंने मीडिया जगत का भी आभार जताया और कहा—
“प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सहयोग से ही इस आयोजन का संदेश समाज तक पहुँचा है। हम आशा करते हैं कि पूरे दस दिनों तक नवरात्रि महोत्सव के दौरान आप सभी का साथ और आशीर्वाद मिलता रहेगा।”
भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुए इस नवरात्र महोत्सव में आने वाले दिनों में भी विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
